Monday, 17 May 2021

दिनांक- 14 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0470

अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते  संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान निर्धारित प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु दुमका जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित चौक चेक पोस्टों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कुल 10 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। दुमका प्रखंड में विजयपुर चौक,काठीकुंड प्रखंड में काठीकुंड थाना क्षेत्र के समीप, रामगढ़ प्रखंड में रामगढ़ थाना के समीप,जरमुंडी प्रखंड में तालझारी,जामा प्रखंड में कैराबनी चौक,गोपीकंदर में गुम्मामोड़ तथा खरौनी बाजार,मसलिया में दलाही तथा गोटीडीह मोड,सरैयाहाट में बुढ़वाकुरा और महादेवगढ़,शिकारीपाड़ा में लोहरी पहाड़ी (मलूटी गेट)रानेश्वर प्रखंड में महेशखाला तथा दिगुली।


अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के आदेश द्वारा दिए गए अनुदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वे आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी बनाए रखेंगे यदि किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों के द्वारा निर्देशों की अवहेलना की जाती है इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष दुमका को देंगे एवं ततसंबंधी प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

No comments:

Post a Comment