Friday 28 May 2021

दिनांक-26 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-519

 दिनांक-26 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-519


कृषि जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना...


विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूमकर करेगी योजना का प्रचार प्रसार...


उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा आत्मा कार्यालय के प्रांगण से कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर बीज विनियम योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर दी जाने वाली बीच का प्रचार-प्रसार करेगी। कृषि मंत्री झारखंड सरकार बादल पत्रलेख के सराहनीय प्रयास से समय के पूर्व रोहिणी नक्षत्र में विभिन्न लैम्पसों में एमटीयू-7029 (धान बीज) पहुंचाया गया है । जिसका अनुदानित मूल्य 1775 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। जो भी कृषक अनुदानित दर पर धान का बीज लेना चाहते हैं वह अपने प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा से संपर्क कर आवेदन देंगे।

तत्पश्चात उन्हें उनके संबंधित नाम से बीज प्राप्त करने हेतु एक टोकन रशीद दिया जाएगा। जिसके आधार पर वह बीज प्राप्त कर सकेंगे। जिले में कुल अभी तक 594 क्विंटल धान का बीज पहुंच चुका है। 

बीज वितरण में पारदर्शिता रखने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा ने  परियोजना निदेशक आत्मा, उप परियोजना निदेशक आत्मा, बीटीएम/एटीएम एवं कृषक मित्रों को निर्देश दिया है कि वह भ्रमण सील रखकर सही कृषकों को बीज उपलब्ध कराएं एवं उन्हें धान की आधुनिक खेती की जानकारी उपलब्ध कराएं। वित्तीय वर्ष 2020- 21 की उद्यान विकास योजना के अंतर्गत पहाड़पुर एवं कांजो गांव पंचायत प्रखंड रामगढ़ के लाभुक राजेश मंडल पिता बिहारी मंडल ग्राम सिमरा कांजो एवं अन्य को गजेंद्र ओल प्रजाति का बीज उपायुक्त द्वारा वितरण किया गया। इससे किसान अपने प्रक्षेत्र पर 1×1 मीटर की दूरी पर लगाएंगे। जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस दीपांकर चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ दिवेश कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, उप परियोजना निदेशक ,आत्मा संजय कुमार मंडल, सहायक कृषि पदाधिकारी बिनोद साह एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment