Friday, 28 May 2021

दिनांक- 22 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0501

 दिनांक- 22 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0501


■ बहुत जल्द 100 बेड को 24 घंटे निरंतर मिलेगा ऑक्सिजन


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि जल्द ही यह ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा।निर्माण कार्य जारी है।इससे 100 बेड को 24 घंटे निरंतर ऑक्सीजन मिल सकेगा।कहा कि अडानी फाउंडेशन के सीएसआर निधि से 50 बेड तथा जिला प्रशासन द्वारा 50 बेड के लिए ऑक्सिजन प्लांट बनाया जा रहा है।कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को सांस लेने में समस्या होती है,इस दौरान ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है।पाइप लाइन के माध्यम से बेड तक ऑक्सिजन सप्लाई किया जाएगा। यह प्लांट शुरू हो जाने से लोगों को काफी फायदा होगा।


इसके उपरांत उन्होंने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में बन रहे अत्याधुनिक कोविड-19 टेस्टिंग लैब का भी निरीक्षण किया।कहा कि जल्द ही सभी जरूरी सामग्री स्थापित कर इसे शुरू कर दिया जायेगा।इससे जांच में तेजी आएगी और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।


इस अवसर पर सिविल सर्जन अनंत कुमार झा भी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment