दिनांक- 4 मई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-429
टेस्टिंग की गति को बढ़ाए:- उपायुक्त
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के वैक्सीनेशन एवं सैंपल टेस्टिंग संबंधी समीक्षा बैठक की।
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके प्रखंड में हो रही कोरोना जांच एवं टीकाकरण की जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैक्सिनेशन के साथ-साथ कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाएं। उपायुक्त ने कहा कि टेस्टिंग में उपयोग किए जाने वाले किट्स का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही प्रत्येक दिन प्रत्येक प्रखंडों में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग, TruNat जांच सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा बाहर से आ रहे नागरिकों/श्रमिकों का कोविड जांच अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि TruNat जांच को शत-प्रतिशत करें। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण में अचानक आ रही तेजी को देखते हुए जिले में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु उचित व सजग प्रयास किये जा रहे हैं। इसके मद्देनजर गठित विशेष टीमों के अधिकारियों/कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ धरातल पर बेहतर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाय ताकि जिले में सैम्पल टेस्टिंग में तेजी लाते हुए समय पर कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। इस दौरान अधिकारियों/कर्मियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही उन्होंने सैम्पल कलेक्शन टीम, लैब टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों/कर्मियों को उनके कार्य दायित्वों का सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी।
कोरोना टीकाकरण की समीक्षा की
उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के अलावा कोविड वैक्सीनशन की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ स्पेशल ड्राइव के साथ-साथ इस दिशा में कार्य करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध वैक्सिनेशन अभियान के तहत जिले के 45 साल या उससे ऊपर के नागरिकों को टीकाकरण से आच्छादित करें। 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के शत प्रतिशत लाभुकों को टीका लगाया जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यों को संपादित करें। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जहां टीकाकरण एवं टेस्टिंग का कार्य चला रहा है, वहां साफ सफाई, नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जाए।
लोगों को जागरूक करें
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी असरदायक साबित हो रही है। इसमें थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है, ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सिनेशन के अलावा लोग मास्क का इस्तेमाल औऱ दो गज की दूरी का हर हाल में पालन करने के प्रति जागरूक करें। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में अपने साथ-साथ अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखें।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, जिला आपूर्ति पदादिकारी अल्बर्ट बिलुंग, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, अधीक्षक फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment