दिनांक- 03 मई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-425
उपायुक्त राजेश्वरी बी और पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में संचालित कोविड अस्पतालों में इलाजरत मरीजों के लिए चिकित्सीय संसाधनों सहित अन्य व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहेगी। इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति को पूरी तरह तत्पर रहना होगा।
उपायुक्त ने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति के सदस्यों के साथ लंबा संवाद किया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड अस्पतालों में समुचित संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर टीम गठित की गई जिसकी अगुवाई उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह करेंगे। यह टीम कोविड अस्पताल की सारी व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर उपकरण व अन्य सुविधा उपलब्ध करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन से संबंधित जितने भी कार्य कराए जा रहे हैं, उनके रिकॉर्ड फाइलों में व्यवस्थित तरीके से रखे जाएं ताकि आने वाले समय में यदि आवश्यकता पड़े तो उनके रिकॉर्ड उपलब्ध कराई जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने बताया कि जिले में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन ठीक से कराया जा रहा। पुलिस विभाग को पूरी टीम इस कार्य में लगी हुई है। कोरोना के नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्तियों को दंडित भी किया जा रहा है। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment