Thursday 4 February 2016

दुमका, दिनांक 04 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 045 

विकास के लिए सब मिलकर कार्य करें...
- शिबू सोरेन, सांसद, दुमका

दुमका जिला के विकास के लिए विभिन्न एजेंसी तथा सभी पदाधिकारी मिलकर कार्य करें, यह बात आज श्री शिबू सोरेन ने जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा। 
आज जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास मिशन, इंदिरा आवास, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, जनजातीय योजनाओं सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा गई।
पिछले बैठक में दिये गये निर्देश के कार्यान्वयन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। श्री शिबू सोरेन ने परस्पर समन्वय बनाकर ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर झारखण्ड सरकार के समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मराण्डी ने कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना और स्वच्छता अभियान के तहत चयनित 2 गाँवों में अविलम्ब कार्य प्रारम्भ होना चाहिए। ए.एन काॅलेज के पीछे स्थित पहाडि़या हाॅस्टल की विद्युत आपूर्ति तथा पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरूस्त करने का निदेश पहाडि़या पदाधिकारी को दिया गया। मार्च 2016 तक इस कार्य को पूरा करने का आस्वासन पहाडि़या पदाधिकारी ने दिया। 
पेयजल के सभी सहायक व कनीय अभियंता को मरम्मती का निर्देश डाॅ लुईस मराण्डी ने दिया। 
सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार सिंह ने दुमका जिला में पलास एवं लाह के पेड़ लगाने एवं उत्पादन बढ़ाने की अपील की। असाध्य रोग या मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की भी अपील की। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। 
इससे पहले उपायुक्त ने जिले के विकास कार्यक्रमों से बैठक को अवगत कराया। उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थिति एवं अपने महत्वपूर्ण विचारों से अवगत कराने के लिए सबों का धन्यवाद किया। 
बैठक में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष सह सांसद श्री शिबू सोरेन, समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी, विधायक श्रीमती सीता सोरेन, दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा, जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती जोयैस बेसरा, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार तथा विभिन्न विभागों के आलाधिकारी सहित सतर्कता सह निगरानी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment