Tuesday 16 February 2016

दुमका, दिनांक 16 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 063 

क्षेत्रीय उप निदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह सह संयोजक सांस्कृतिक सह उद्घाटन-समापन समिति राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2016 अजय नाथ झा की अध्यक्षता में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2016 के सांस्कृतिक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिजला मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कुल 68 आवेदन प्राप्त हुए है। 
सबकी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि स्थानीय कला दलों को प्रदर्षन का अवसर दिया जाय। भीतरी कला मंच पर गत वर्षों की तरह निर्धारित कला दल अपना कार्यक्रम करेंगे। बाहरी मैदान में प्रतिदिन तीन कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी। बाहरी कला मंच पर 6ः30 बजे सायं से 8ः30 बजे रात्रि तक कार्यक्रम होंगे। भीतरी कला मंच के कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से ही शुरू होंगे। मेला में दो दिन पंछी प्रदर्षन किया जायेगा। 
सूचना भवन के सभागार में राजकीय जनजातीय हिजला मेला स्मारिका समिति की बैठक भी आहुत की गई। तय किया गया कि स्मारिका में हिन्दी, अंग्रजी, उर्दू, अंगिका, बांग्ला एवं संताली भाषा के स्तरीय आलेख ही शामिल किये जायेंगे। स्मारिका समिति सह सम्पादक मण्डल प्रतिदिन अपराह्न 30ः30 बजे सूचना भवन में आलेखों का सम्पादन कार्य करेंगे।  
बैठक में सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय उप निदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका अजय नाथ झा, डाॅ0 धुनी सोरेन, बैद्यनाथ टुडू, अंजुला मुर्मू, आर के नीरद, चुण्डा सोरेन ‘सिपाही’, मानवेल सोरेन, षिषिर कुमार घोष, मदन कुमार, एहतेषामुल हक, मो0 शौकत अली, मनोज घोष, सपन पत्रलेख, श्याम बिहारी राय, विमल मरांडी, प्यारे लाल बेसरा, राजू टुडू, कोरनेलष हाँसदा, अनिल मरांडी, प्यारे लाल बेसरा, सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, अनिल कुमार मरांडी, सिद्धोर हाँसदा, जीवेन्द्र मरांडी आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment