Thursday 18 February 2016

दुमका, दिनांक 18 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 066 

मेला में सुरक्षा की हो मुकम्मल व्यवस्था...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिंन्हा ने 19 फरवरी के अपराह्न 2 बजे से आरम्भ होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला के उद्घाटन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने मेला परिसर में आने जाने के मार्ग, पार्किग व्यवस्था, रौषनी व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, कृषि प्रदर्षनी, जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्षनी पंडाल, स्वास्थ विभाग, विधि व्यवस्था पंडाल, प्रषासनिक षिविर पंडाल, भीतरी कला मंच, बाहरी कलामंच, खेल-कूद के लिए निर्धारित मैदान, सहित विभिन्न विभागों द्वारा बनाये गये, प्रदर्षनी पंडालों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मेला परिस्र में विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले संवेदक को सुरक्षा के उच्च मानक बनाये रखने का निर्देष दिया। उन्होंने निदेष दिया कि प्रत्येक पंडाल के बगल में बालू भरा हुआ बोरा निष्चित रूप से रखा जाय। ताकि किसी भी आपात समय में तत्काल उसपर काबू पाया जा सके। उपायुक्त ने कृषि प्रदर्षनी के निरीक्षण के दौरान निदेष दिया कि जो भी पौधे लगाये गये हैं उसके बारे में विस्तृत जानकारी सूचना पट्ट के माध्यम से दर्षाया जाय। उपायुक्त के साथ क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा उपस्थित थे। 
  विदित हो कि 19 फरवरी को अपराह्न 2 बजे भव्यता के साथ राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2016 का उद्घाटन होगा। उद्घाटन समारोह के दौरान रामसिंगा/सकवा/मदानभेर पारम्परिक वाद्य वादन से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। तत्पष्चात बाहरी कला मंच के सामने मैदान में कलाकारों द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। मुख्य रूप से संताल परगना महिला महाविद्यालय, एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका उच्च विद्यालय काठीजोरिया, होली चाइल्ड विद्यालय, कस्तुरवा गांधी बालिका विद्यालय, गोपीकान्दर, अ0ज0जा0आ0 उच्च विद्यालय कड़हरबील, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय, बालिका सुरक्षा पर ताइक्वांडो का प्रदर्षन प्रमुख है। उद्घाटन समारोह के पष्चात बाहरी कला मंच पर अर्जून तुरी का जादुई संगीत का कार्यक्रम तथा मेलोडी म्युजिकल ग्रुप का रंगारंग गीत संगीत कार्यक्रम होगा।



No comments:

Post a Comment