दुमका, दिनांक 26 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 089
विभिन्न प्राकृतिक सामाजिक राजनितिक और सांस्कृतिक बदलावों के दौर से गुजरने के बाद भी यह मेला अपनी मूल आत्मा को कायम रखते हुए लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। लोगों में मेला के प्रति उमरे आकर्षण को देखकर सचमुच मैं अभिभूत हूँ। उपायुक्त सह अध्यक्ष हिजला मेेला समिति राहुल कुमार सिन्हा ने राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2016 के समापन के अवसर पर कही। उन्होंने मेला के आयोजन में अनुमंडलाधिकारी जिषान कमर तथा उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा सहित खेलकूद समिति, सांस्कृतिक समिति, विभिन्न विभागों के प्रदर्षनी पंडाल, मेला में छोटे-मोटे दुकान सहित अन्य प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से मेला के आयोजन से जुड़े तमाम लोगों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बार काॅउन्सिल के अध्यक्ष सह संयोजक विजय कुमार सिंह ने मेला के आयोजन में जुड़े तमाम लोगों को अपनी शुभकामनायें दी। डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा ने भी सफलतापूर्वक मेला के आयोजन हेतु तमाम पदाधिकारियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इससे पूर्व क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने हिजला मेला आयोजन से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर हिजला मेला से संबंधित स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2016 के समापन समारोह के अवसर पर संताल परगना महाविद्यालय की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों का भरपूर मनोरंजन किया। मानभूम छऊ नृत्य प्रषिक्षण केन्द्र सिल्ली के कलाकारों द्वारा सुषील कुमार महतो के नेतृत्व में वीर रस से परिपुर्ण छऊ नृत्य प्रस्तुत किया। कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय से संताल विद्रोह की याद ताजा कर दी। मंच का संचालन मदन कुमार तथा सुमिता सिंह ने की।
इस अवसर पर ग्रीस लगे रोले से घड़ा उतारने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें कुल 12 टीमों ने भाग लिया। कोई भी टीम घड़ा उतार पाने में सफल नहीं हो पाई। अंततः हिजला मेला खेलकूद समिति ने घड़ा उतारने की प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को प्रोत्साहन राषि, गंजी, मुर्गा छाप साबून तथा सफेद डिटर्जेंट पावडर देकर प्रोत्साहित किया।
समापन समारोह में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, डाॅ0 धुनीराम सोरेन, डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, डाॅ0 चतुर्भुज नारायण मिश्र, कमलाकान्त सिन्हा, डाॅ0 रामवरण चैधरी, वाणी सेन गुप्ता, छाया गुहा, डाॅ0 रामचन्द्र राय, डाॅ0 एम0 सोरेन, प्रो0 अमरेन्द्र सिन्हा, राजकुमार उपाध्याय, भागवत राउत, मनोज घोष, गौर कान्त झा, उमाषंकर चैबे, ई.के.एन.सिंह, डाॅ0ए0एम0 सोरेन गोविन्द प्रसाद, बैद्यनाथ टुडू , शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, मदन कुमार, हैदर हुसैन, विद्यापति झा, दीपक झा, वंषीधर पंडित, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कांत झा, रंजीत कुमार मिश्रा, देवानन्द सोरेन, मो0 मोईम अंसारी, अरविन्द कुमार साह, सुमिता सिंह, स्मिता आनंद, दुलड़ हाँसदा, मो0 हाकिम, मोकिम अंसारी, वसीम, आषिष रंजन भारती एवं सुभेद्रु सरकार, कविता कुमारी सहित बड़ी संख्या में दर्षक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment