Thursday 25 February 2016

दुमका, दिनांक 25 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 080 

प्रकृति प्रदत्ता शारीरिक अक्षमता को मात देते हुए आपसबों के द्वारा किया गया प्रदर्षन बहुतों के लिए प्रेरणादायी है। आपने अपने हिम्मत और कौषल से वह सब कर सकते हैं जो सभी अंगों से परिपूर्ण लोग करते हैं। आपके खेल कौषल को देखकर मैं अभिभूत हूँ पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद समिति द्वारा दिव्यांगों के लिए आयोजित 100 मीटर की दौड़ तथा तीन पहिया वाहन साईकिल की दौड़ में विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत करते हुए यह बात कही। उन्होंने दिव्यांगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भले ही प्रकृति में आपको सारे अंग सही स्थिति में नहीं दिये तथापी अपने हिम्मत जज्बे से आप जीवन में नित नई ऊँचाईयों को छू सकते हैं। झारखण्ड सरकार आपको आगे बढ़ने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस प्रषासन ने भी  दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने हेतु विषेष व्यवस्था की है। ज्ञात हो कि 24 फरवरी 2016 को हिजला मेला में दिव्योंगों के लिए आयोजित 100 मीटर की दौड़ में विकास कुमार, संतोष कुमार साह तथा अरविन्द हाँसदा क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं दिव्यांगों के लिए आयोजित तीन पहिया साईकिल रेस में कृष्ण मुरारी मंडल, अजित राय तथा लखु हाँसदा क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे थे। 

No comments:

Post a Comment