Monday, 15 February 2016

दुमका, दिनांक 15 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 058 

भव्यता से आरम्भ हुआ बाल समागम कार्यक्रम 2016
उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन कर औपचारिक रूप से आउटडोर स्टेडियम, दुमका में दो दिनों तक चलने वाले जिला स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम 2016 की विधिवत शुरूआत की। उन्होंने विभिन्न प्रखण्डों से विविध विधाओं में चुनकर आए खिलाडि़यों तथा कलाकारों को और बेहतर प्रदर्षन करने की शुभकामनाएँदी। 
इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष जाॅयस बेसरा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सषक्त राष्ट्र के निर्माण में बालिकाओं एवं महिलाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्ची को स्वयं को कमजोर नहीं समझना चाहिए। प्रत्येक बच्चे के अन्दर किसी न किसी क्षेत्र में बेहतर करने की अपार सम्भावनाएँ मौजूद होती हैं। 
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में नगर पर्षद की अध्यक्ष अमिता रक्षित ने बाल समागम कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच ग्रामीण क्षेत्रों की खिलाडि़यों को राज्य और राष्ट्रीय फलक पर बेहतर प्रदर्षन करने का उचित मंच साबित होगा। उन्होंने बतलाया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के अलावा अन्य कई विकल्प है। 
इससे पूर्व विभिन्न प्रखण्डों से आए खिलाडि़यांे ने मार्च पास्ट किया, एनसीसी तथा स्काउट एवं गाईड के छात्रों ने अतिथियों को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। सिंहासिनी कुमारी तथा इमानुएल सोरेन के नेतृत्व में अतिथियों का पारम्परिक तरीके से लोटा-पानी द्वारा स्वागत किया गया। उपायुक्त द्वारा जलाये गए मषाल को विगत वर्ष के विजेता एथलीट वद्धिराय हेम्ब्रम ने जलते हुए मषाल को लेकर मैदान का परिभ्रमण किया। कस्तुरबा विद्यालय से आयी बच्चियों ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी आगन्तुकों का मन मोह लिया। 
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष जाॅयस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक अच्युतानंद, जिला षिक्षा पदाधिकारी सतीष चन्द्र सिंकू तथा जिला षिक्षा अधीक्षक के अलावा सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी षिक्षक, कर्मी एवं बड़ी संख्या में विद्यालय से आए छात्र/छात्रा मौजूद थे। मंच संचालन षिक्षक जीवानन्द यादव ने किया।
कार्यक्रम के संचालन में षिक्षक गोविन्द प्रसाद, श्याम सुन्दर सिंह गांधी, मदन कुमार, अरविन्द साह, गोपाल प्रसाद, मीना नाजरीता टुडू, देवानन्द सोरेन, अष्विनी कुमार के साथ-साथ जिला षिक्षा अधीक्षक कार्यालय के कर्मी आषुलिपिक श्याम सुन्दर दास, राजीव कुमार श्रीवास्तव, बिनोद कुमार, प्रणव कुमार, राम कृपाल मुर्मू, निजामुद्दीन, षिक्षिका उषा किरण टुडू, नयनतारा बास्की तथा बी0आर0पी0 दिनेष प्रसाद वर्मा, तथा सी0आर.पी. मनेष कुमार, महबूब आलम, शान्तम भरद्वाज, संजय कुमार अनिल कुमार, देवांषु, मनेष कुमार, दिलीप कुमार, शषि भूषण, अजीत पाठक, उमेष वर्मा, साधन ओझा, सुमुखी सिंह, नसीबा साईन, सुमित्रा साहा, पूनम गुप्ता, प्रमिला किस्कू, रवीन्द्र कुमार वर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।


No comments:

Post a Comment