Thursday 18 February 2016

दुमका, दिनांक 18 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 067 

18 से 20 फरवरी के बीच अधिकार षिविर का आयोजन...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 

उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि ‘‘मेरा अधिकार मेरा साथ’’ थीम स्लोगन के साथ 18 फरवरी से 20 फरवरी तक अधिकार षिविर का आयोजन किया जायेगा। इन षिविरों में अहर्ताधारी लाभुकों को विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आवष्यक आवेदन प्रपत्र भरने हेतु सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी। झारखण्ड सरकार के द्वारा लाभुकों के कल्याणार्थ इन्दिरागाँधी राष्ट्रीय वृद्धवस्था पेंषन योजना (60-79 वर्ष), इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंषन योजना (40-79 वर्ष), इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांग पेंषन योजना (18-79 वर्ष), राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना (60 वर्ष या उससे अधिक), आदिम जनजाति पेंषन योजना। उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति पेंषन योजना के तहत आदिम जनजाति के असुर, बिरहोर, बिरजीया, हिल-खरिया, कोरवा, माल पहाडि़या, परहिया, सौरिया पहाडि़या एवं सबर जनजाति के उन तमाम सदस्यों को लाभान्वित किया जायेगा, जो किसी सरकारी, निजी अथवा सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी में नहीं है तथा जिन्हें सरकार द्वारा संचालित किसी पेंषन योजना से लाभान्वित नहीं किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment