Thursday 11 February 2016

दुमका, दिनांक 11 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 054 

उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में षिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई जिसमें वर्ग 1 से 5 एवं वर्ग 6 से 8 वर्ग के छात्र/छात्राओं के बैंक खाता की अद्यतन् प्रतिवेदन पर विचार विमर्ष हुआ। अद्यतन् विवरणी पर उपायुक्त महोदय द्वारा असंतोष प्रकट किया गया एवं सभी प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी से बैंक खाता खुलवाने का निदेष दिया गया। विद्यालक्ष्मी योजना के प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया साथ ही सभी पदाधिकारियों से संबंधित प्रतिवेदन पर अंतिम विवरण उपस्थापित करने का निदेष दिया गया। वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों को शैक्षणिक किट/छात्रवृति वितरण एवं साईकिल वितरण शीघ्र कराकर उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने का निदेष दिया गया। समीक्षा बैठक में मध्याह्न भोजन पर विषेष जोर देते हुए उपायुक्त महोदय द्वारा निदेष दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन बंद नहीं हो इसे प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सुनिष्चित कराने का निदेष दिया गया संकुल स्तर पर सी0आर0पी0 को इसे सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया। मध्याह्न भोजन के कुकिंग काॅस्ट के निकासी पर प्रधानाध्यापक एवं प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी को माॅनिटरिंग करने का निदेष दिया गया। सरैयाहाट प्रखण्ड के एक माता समिति द्वारा एक मुस्त 45000/- (पैंतालीस हजार) रूपये का निकासी का मामला प्रकाष में आया है इस पर उपायुक्त महोदय द्वारा प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सरैयाहाट को जाॅंच कर प्राथमिकि दर्ज कराने का का निदेष दिया गया। अगले माह से सभी रसोईया का मानदेय भुगतान उनके पर्सनल बैंक खाता संख्या में भेजने का निदेष दिया गया। इस संबंध में सभी प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी एक सप्ताह के अन्दर संबंधित रसोईया का खाता संख्या उपलब्ध करायेंगे। कुकिंग काॅस्ट की निकासी एक वार में 10000/- (दस हजार) रूपये से अधिक नहीं करने का निदेष दिया गया। मध्याह्न भोजन मोनिटरिंग पद्धति को आॅन लाईन करने का निदेष दिया गया प्रथम चरण में दुमका प्रखण्ड मध्याह्न भोजन योजना प्रणाली आॅन लाईन किया जायेगा पुनः वारी वारी से सभी प्रखण्डों को जोड़ा जायेगा।
बैठक में जिला षिक्षा अधीक्षक, मसूदी टुडू, प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, हरिदत्त ठाकुर, अरूण कुमार एवं सभी प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment