Thursday, 25 February 2016

दुमका, दिनांक 25 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 085 

15 मार्च से दुमका में आफ्टर केयर हाॅम की शुरूआत हो जायेगी...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 

उपायुक्त, दुमका द्वारा बाल सुधार गृह, आफ्टर केयर होम, नेत्रहीन विद्यालय एवं मूकबधिर विद्यालय का निरीक्षण किया गया। नव निर्मित आफ्टर केयर होम का शीघ्र संचालन के संदर्भ में बाल सुधार गृह के किषोरों से मुलाकात कर उन्हें रिहाई के संबंध में जानकारी दी गई। विदित हो कि आफ्टर केयर होम में बाल सुधार गृह से रहाई हो चुके किषोरों को मुख्यधार से जोड़नें हेतु व्यवहारिक प्रषिक्षण देने का प्रावधान है। 
बाल सुधार गृह निरीक्षण के पष्चात नव निर्मित आफ्टर केयर होम का निरीक्षण किया गया। आवष्यक तैयारी लगभग पूरी हो गई है। उपायुक्त महोदय ने नव निर्मित आफ्टर केयर होम का संचालन अगले माह में प्रारंभ करने का निदेष दिया गया। 
ज्ञतव्य हो कि आफ्टर केयर होम का संचालन स्वयं सेवी संस्था विकास भारती, विषुनपुर को दायित्व दिया गया है। 
नेत्रहीन विद्यालय, हिजला का भी निरीक्षण किया गया जिसका संचालन शीघ्र प्रारंभ करने हेतु स्व्यं सेवी संस्था सर्वांगीण विकलांग विकास केन्द्र गोड्डा को आदेष दिया गया। 
मुक बधिर विद्यालय हिजला के निरीक्षण के क्रम में उपस्थित मुक बधिर बच्चों से मुलाकात कर उनके रहने, खानपान एवं पढ़ाई लिखाई के संबंध में जानकारी ली गई तथा बच्चों से मिलने पर संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा तिर्की, श्री संजय प्रसाद सिंह, दिनेष प्रसाद एवं अनिल कुमार झा इस मौके पर उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment