Thursday, 25 February 2016

दुमका, दिनांक 24 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 075 

खराब चापाकलों की मरम्मति युद्ध स्तर पर की जाय... 
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंताओं को अहम निर्देष देते हुए कहा कि बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए वे युद्ध स्तर पर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति करायें। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 मिस्त्री प्रतिनियुक्त किये जा रहे हैं। प्रत्येक पंचायत में 5-5 मिस्त्री प्रतिनियुक्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष समय से पूर्व तेज गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी से भू-गर्भ जल का स्तर नीचे जाने की संभावना है। उपायुक्त ने कहा कि पेयजल आपूर्ति निर्बाध रहे इसके लिए जरूरी है कि उसकी मरम्मति कर ली जाय। अभियंताओं को प्रेरित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विभाग को इस समय इसे पूरी संवेदनषीलता और समर्पण से इस कार्य को पूरा करना है।


No comments:

Post a Comment