Friday, 12 February 2016

दुमका, दिनांक 12 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 055

सात दिनों तक ग्रामीण जनजातीय खेलों का महाकुम्भ लगेगा हिजला में...

अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव राजकीय जनजातीय हिजला मेला जीषान कमर की अध्यक्षता में राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 2016 मंे भी 19 फरवरी से आरम्भ होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला में कई प्रकार के पारम्परिक, आधुनिक एवं मनोरंजक खेलों को शामिल किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने बतलाया कि सप्ताह भर तक चलने वाले खेल कूद कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों के लिए 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 5000 मीटर की दौड़, इसके अलावा जलेबी रेस, बोरा रेस, तीन पैर की दौड़, बैलून दौड़, गोली चम्मच दौड़, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर, लम्बीकूद, ऊँची कूद, गोला फेक, भारोत्तोलन, पतंगबाजी, तीरंदाजी, बाॅलीबाॅल, कबड्डी, खोखो, निःषक्तों की तीन पहिया रेस, ग्रीस लगे रोले से घड़ा उतारना आदि कई प्रकार के खेल आयोजित किये जायेगे। 
इस अवसर पर 50 सदस्यीय खेलकूद आयोजन समिति का भी गठन किया गया। मुख्य आयोजन समिति में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर, प्रषिक्षु आई0ए0एस0 भोर सिंह यादव, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा पदाधिकारी सतीष चंद्र सिंकू, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, डाॅ0 एम सोरेन, बी0बी0गुहा, दीपक कुमार झा, रवि हाँसदा, सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, के0एन0सिंह, मंजु लता सोरेन। 
खेल कूद का सफलता पूर्वक संचालन हेतु विभिन्न उप समितियों का भी गठन किया गया। एथेलिटिक्स उप समिति के संयोजक वरूण कुमार, कबड्डी उप समिति के संयोजक मो0 हैदर हुसैन, वाॅलीबाॅल उप समिति के संयोजक गोविन्द प्रसाद साह, तीरंदाजी उप समिति के संयोजक बैद्यनाथ टुडू, खो-खो उप समिति के संयोजक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, अन्य आकर्षक खेल उप समिति के संयोजक अरविन्द कुमार साह, भारोत्तोलन उप समिति के संयोजक जयराम शर्मा, आॅफिसियल उप समिति के संयोजक मदन कुमार और पुरस्कार वितरण उप समिति के संयोजक विद्यापति झा बनाये गये। 
तय किया गया कि इस वर्ष एकल मुकाबले में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 300, 250 तथा 200 रु0 नकद पुरस्कार के अलावा प्रषस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। साईकिल रेस में पहला, दूसरा, तीसरा, चैथा एवं पाँचवाँ स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमषः 500, 400, 300, 200 तथा 200 रु0 नकद दिये जायेंगे। 5000 मीटर दौड़ में पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमषः 1000, 700, 500, 400, 300, 200, 200, 200, 200, 200 रु0 नकद के अलावा प्रषस्ति पत्र भी दिये जायेंगे। टीम इभेंट में विजेता टीम को 2500 तथा उप विजेता टीम को 2000 रु0 नकद के साथ-साथ प्रषस्ति पत्र भी दिये जायेंगे।




No comments:

Post a Comment