दुमका, दिनांक 08 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 053
10 फरवरी को आईटीआई कैम्पस पाकुड़ रोड दुमका में
रोजगार मेला का आयोजन
10 फरवरी 2016 को रोजगार मेला आईटीआई कैम्पस, पाकुड़ रोड दुमका में श्रम नियोजन प्रषिक्षण एवं कौषल विकास द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 10 बजे सुबह से 5 बजे तक यह मेला लगेगा। इस मेला में विभिन्न क्षेत्रों के रोजगार प्रदाता रोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु उपस्थित हो रहे हैं।
मेले में आइटी, बीपीओ, आईटीआई, सिक्यूरिटी, टेक्सटाईल मषीन आॅपरेटर, मजेजमैन्ट, आदि से संबंधित तकरीबन 19 कम्पनियों/संस्थाओं के भाग लेने की संभावना है। इसमें गाँधीयन आईटीसी, एलआईसी, एसबीआई लाईफ इन्ष्योरेंस, सिदो कान्हू हाई स्कूल, एसआईएस गढवा, तिवारी आॅटोमोबाईल दुमका, न्यू यूनिकेयर हेल्थ, प्रोपर्टी सोल्यूषन, रिलाइवल फस्ट, यूथ फाॅर जाॅब फाउन्डेषन, हाॅप केयर, षिवालिया स्पिनिंग मील, कोनार्क सिक्यूरिटी, कमान्डो सिक्यूरिटी, जी फाॅर एस सिक्योर, पीसीएस आदि कम्पनियों/ संस्थाओं ने रोजगार प्रदान करने की सहमति दे दी है।
मेले में अधिक से अधिक उम्मीदवार भाग लेकर अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। यदि वे पूर्व में निबंधित न हो तो रोजगार मेला के पूर्व अपना निबंधन अपने स्थानीय नियोजनालय में निष्चित रूप से करा लें। रोजगार मेला के दिन निबंधन एवं नवीकरण का स्थगित रहेगा। अभ्यथी अपनी मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ नियोजकों के द्वारा आयोजित होने वाले साक्षातकार/लिखित/मौखित टेस्ट में सम्मिलित होकर तत्काल रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए रिक्ति के शर्तों के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहे है।
No comments:
Post a Comment