Saturday, 6 February 2016

दुमका, दिनांक 06 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 050 

पारम्परिक जनजातीय सांस्कृतिक वैभव का भव्यता से प्रदर्षन हो...
-जोयैस बेसरा, अध्यक्ष जिला परिषद

राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2016 में पारम्परिक जनजातीय सांस्कृतिक वैभव का भव्यता से प्रदर्षन हो। कला संस्कृति के क्षेत्र में संताल परगना का इतिहास बेहद गौवरवमयी रहा है। मेला के माध्यम से पूरी भव्यता के साथ इसका प्रदर्षन होना चाहिए। जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जोयैस बेसरा ने राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2016 के सांस्कृतिक समिति की बैठक में यह बात कही।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त चिरंजन कुमार ने बतलाया कि मेले को बेहद भव्यता से आयोजित किया जायेगा। 
बैठक में विषेष रूप से आमंत्रित डाॅ0 धुनीराम सोरेन ने भी हिजला मेला को और भव्य बनाने से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
उद्घाटन समारोह के लिए कार्यक्रमों का चयन किया गया। बाहरी एवं भीतरी कला मंच पर आवेदनों के अनुरूप कार्यक्रम किये जायेंगे। मंदान भीड़, सकवा और सिंगा आदि वाद्ययंत्रों से जनजातीय परंपरा के अनुरूप उद्घाटन समारोह विषिष्ट रहेगा। समिति के सदस्यों ने स्थानीय कलादलों को बढ़ावा देने की बात कही। समिति ने निर्णय लिया कि राज्य के बाहरी कलादलों के आवेदनों पर अध्यक्ष सह उपायुक्त का निर्णय अंतिम होगा। प्रत्येक प्रखंड से विषिष्ट कला दल आयेंगे जो बाहरी मैदान में प्रदर्षन करंेगे। मेला अवधि में दिन में भीतरी कलामंच में परिचर्चा, संगोष्ठी तथा कवि सम्मेलन आदि आयोजित किये जायेंगे।   
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष जोयैस बेसरा, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा पदाधिकारी सतीष चन्द्र सिंकू जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, डाॅ0 सीएन मिश्रा, डाॅ0 एम सोरेन, सुभाष सिंह, गौर कान्त झा, षिवा बास्की, मदन कुमार, सपन पत्रलेख, मनोज कुमार घोष, षिषिर कुमार घोष, सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, बाल्मीकि सिंह, भोला भगत, अनिल कुमार मरांडी, सोनाली चटर्जी, सुरेन्द्र नारायण यादव, बबलु चटर्जी, बादलमय झा, एलिस प्रभा बास्की, महान हेम्ब्रम, उमेष हेम्ब्रम, अभिमन्यु बेसरा, दिवाकर सिंह, सेलवेस्टर बेसरा, सिद्धोर हेम्ब्रम, मानवेल सोरेन, नवल किषोर झा आदि मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment