दुमका, दिनांक 24 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 077
ग्रामीणों की सहमति से ही कोई कार्य होगा...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने गोपीकान्दर के ओड़मों पंचायत में ग्रामीण से वार्ता के क्रम में उन्हें यह विष्वास दिलाया कि ग्रामीणों की सहमति से ही कोई भी कार्य होगा। योजना बनाने की बात हो या कोयला चिन्हीकरण का कार्य हो ग्रामीणों की सहमति महत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में केवल यह परीक्षण किया जाना है कि इस क्षेत्र की भूमि के अंदर कितनी मात्रा में कोयला है। उपायुक्त ने कहा कि यदि कोयले की अधिक मात्रा पायी जायेगी। तभी नेवेली उत्तर प्रदेष पावर लिमिटेद कम्पनी को जिसे यह कोल ब्लाॅक आवंटित है उसे कोल प्लांट सषर्त पर लगाने दिया जायेगा। भू-स्थापितों को भूमि के बदले बेहतर भूमि और स्थायी रोजगार दिया जायेगा। साथ ही, पहले पुनर्वास होगा मुआवजा होगा, रोजगार होगा तभी जमीन ली जायेगी और यह प्रक्रिया ग्रामीणों के विकास से ही होगा। सरकार जनता की है और जन भावनाओं के अुनरूप ही कार्य करेगी। उपायुक्त ने कहा कि कंपनी केवल प्लांट नहीं चलायेगी बल्कि विकास का कार्य भी सुनिष्चित करेगी। इस बाबत् नये नियम अत्यन्त स्पष्ट हैं। ग्रामीणों द्वारा पेयजल और सड़क की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया। इसपर उपायुक्त ने तुरत सम्बन्धित विभागों को अविलम्ब कार्य कराने का आदेष दिया।
उपायुक्त दुमका के अलावा खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नेवेली उत्तर प्रदेष पावर लिमिटेड के डीडीएम एस. तमिलचलवन, अमर कान्त सिन्हा, बिनोद कुमार प्रसाद, प्रखंड के प्रमुख कोबराज बेसरा, ओड़मों पंचायत के मुखिया पुष्पा सोरेन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment