Tuesday 16 February 2016

दुमका, दिनांक 16 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 062 

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है...
- जिला षिक्षा पदाधिकारी, दुमका
दुमका जिला खेल-कुद के क्षेत्र में हमेषा अव्वल रहा है। यहाँ से जीत कर राँची पहुँचने वाले खिलाड़ी जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे वहाँ भी ये उम्दा प्रदर्षन करेंगे। इसका मुझे पूरा विष्वास है। वर्ष 2016 में जिला षिक्षा विभाग पूरे वर्ष के लिए एक स्पोर्टस कैलेन्डर जारी करेगी। जिसमें विभिन्न वर्ग के स्कूली बच्चों का कई प्रकार का खेल कार्यक्रम शामिल किया जाएगा। विषेष रूप से लड़के एवं लड़कियों के लिए फुटबाॅल प्रतियोगिता का शीघ्र ही आयोजन किया जाएगा। ये बातें जिला षिक्षा पदाधिकारी सतीष चंद्र सिंकू ने दो दिनों तक आउटडोर स्टेडियम, दुमका में चलने वाले जिला स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कही। जिला षिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्षन करने की शुभकामना दी। अवसर पर बच्चों को अपने शुभकामना संदेष में जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू ने बच्चों को आगे और बेहतर प्रदर्षन करने हेतु विभाग की ओर से हर संभव मदद देने का आष्वासन दिया। 
इस अवसर पर क्षेत्र षिक्षा पदाधिकारी रानेष्वर, प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी जरमण्डी उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम के समन्वयक प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका हरीदत्त ठाकुर, वाद विवाद एवं चित्रांकन प्रतियोगिता की संयोजक सिंहासिनी कुमारी, वाद विवाद एवं विज्ञान प्रदर्षनी के समन्वयक श्याम किषोर सिंह गांधी, एथेलेटिक्स समन्वयक गोविन्द प्रसाद, आॅफिसियल समन्वयक मदन कुमार लम्बी कूद एवं ऊँची कूद खेल के समन्वयक देवानन्द सोरेन, आकर्षक खेल के समन्वयक अरविन्द साह, मंच समन्वयक जीवानन्द यादव, पंजीयन समन्वयक दिनेष प्रसाद वर्मा, मनेष कुमार, शांतनु भारद्वाज, गिरीस कुमार, दिलीप कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार वर्मा, उमेष प्रसाद वर्मा, नसीबा साहिन, सुमुखी सिंह, सुमित्रा साहा, मो0 महबूब आलम के साथ-साथ षिक्षिका प्रोन्नति काहली, वाणी शार्मा, वीणा शर्मा आदि की भूमिका सराहनीय रही।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों की सूची संलग्न है।




No comments:

Post a Comment