Wednesday, 30 November 2016

दुमका, 30 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 681 
भव्यता से आयोजित किये जायें कैरम प्रतियोगिता...
- अजय नाथ झा, उप निदेषक जनसम्पर्क, दुमका
 स्व0 सुरेन्द्र सिंह की स्मृति में 10 से 12 दिसम्बर 2016 तक इन्डोर स्टेडियम स्थित कला भवन में जिला कैरम संघ के द्वारा आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता की तैयारियों के बाबत क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक में उपनिदेषक ने कहा कि पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाय। उन्होंने कहा कि चैदह वर्ष से कम उम्र के लड़के एवं लड़कियों के साथ साथ चैदह वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लड़के एवं लड़कियों के लिए भी अलग अलग कुल चार वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिला कैरम संघ से सचिव निमाय कान्त झा ने बतलाया कि टूर्नामेंट में किसी भी सरकारी अथवा निजी विद्यालय अथवा विष्व विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्रायें भाग ले सकती हैं। 
इस अवसर पर क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, झारखण्ड कैरम संघ के महासचिव मुकुल कुमार झा, जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष राहुल कुमार दास जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, जिला कैरम संघ के सचिव निमाय कांत झा, जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा के अलावा जिला कैरम संघ से जुड़े हुए उत्तम कुमार पाल, मनोज कुमार साह, मनोज कुमार घोष, दिनेष कुमार मंडल, रंजन कुमार पाण्डेय, सन्नी सिंह, संजीव सिंह, दीप्तांषु कोचगवे आदि उपस्थित थे। 



दुमका, 30 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 680 
बंद समर्थकों को कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज यह बात आला अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में कही। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा एसपी प्रभात कुमार ने समाहरणालय सभागार में 2 दिसम्बर को बंदी की घोषणा के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक को सम्बोधित किया। 
उपायुक्त ने कहा कि नागरिक निर्भीक रहें। उपायुक्त ने सभी बीडीओ और थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में सभी एहतियात बरतने का निर्देष दिया। उन्होंने लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध और प्रदर्षन ही देष हित में है। कानून को हाथ मे लेना अपराध है सभी अधिकारी और पुलिस अपने अपने क्षेत्र में जान और सम्पत्ति की सुरक्षा को विषेष महत्व दें। दुमका पुलिस बल के अलावा रेपिड एक्सन फोर्स के जवान शहर में कर्तव्य पर रहेंगे। चेम्बर आॅफ कामर्स, बस आॅनर्स ऐसोसियेसन तथा ट्रक आॅनर्स एसोसियेसन भी पूर्ण एहतियात बरतें। 
दुमका के एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि बिलकुल उन्नत मनोबल से कार्य करें। हर प्रकार की सूचना एकत्र करें। हर पुलिस बल केवल अपने अधिकार सीमा तक ऐसे मामलों में ना सिमटें आगे बढ़कर कार्रवाई करें। पुलिस बल शहर तथा अपने पोषक क्षेत्र में फ्लैग मार्च करेंगी। पूरी बन्दी की विडियोग्राफी होगी तथा कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। 
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, एसडीएम जीषान कमर सहित सभी आला अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी चैम्बर आॅफ कामर्स, बस आॅनर्स तथा ट्रक आॅनर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




Monday, 28 November 2016

दुमका, 28 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 679 

  • दुमका में कल्याण विभाग के छात्रावासों पर आज तड़के छापामारी
  • छापामारी में भारी मात्रा में तीर धनुष लाठी, भाले, फरसा, के साथ शराब की बोतलें तथा कई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त होने पर छात्रावासों को अनिष्चितकाल तक बन्द रखने के आदेष दिये गये हैं।

जिला प्रषासन को एसपी काॅलेज दुमका के परिसर तथा आसपास स्थित कल्याण विभाग द्वारा बनाये गये छात्रावासों में अवांछित तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रहने की सूचना पिछले कई महीनों से प्राप्त हो रही थी। पिछले दिनों बंदी एवं अन्य धरना घेराव आदि के कई अवसरों पर इन अवांछित तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जा रही थी। 25 नवम्बर 2016 को झारखण्ड बंद के दौरान इन अवांछित तत्वों के द्वारा महाविद्यालय के सामने वाहनों में आग लगाकर विधि व्यवस्था की गम्भीर समस्या उत्पन्न कर दी गई थी। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विष्वविद्यालय को तत्काल इन अवांछित तत्वों को चिन्हित करते हुए छात्रावास को गैर शैक्षणिक कार्यों का केन्द्र बनने से मुक्त कराने की दिषा में पहल करने को कहा।   
उपायुक्त के पत्र के आलोक में प्राचार्य संथालपरगना महाविद्यालय, दुमका ने उपायुक्त दुमका को यह सूचित किया कि कल्याण विभाग द्वारा आवंटित छात्रावासों में काफी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र अवैध रूप से कब्जा कर निवास कर रहे हैं। इससे छात्रावास में रहने वाले वास्तविक छात्रों को अनुषासन के साथ षिक्षण प्रदान करने में कठिनाई हो रही है। विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा अवैध रूप से रह रहे छात्रों को छात्रावास खाली करने हेतु नोटिस जारी करते हुए दिनांक 28 नवम्बर 2016 के 6 बजे पूर्वाह्न तक का समय दिया गया था। विष्वविद्यालय ने निर्धारित अवधि तक छात्रावास खाली नहीं किये जाने की स्थिति में उपायुक्त से प्रषासनिक सहयोग की मांग की गई थी। 
प्राचार्य के पत्र के आलोक में स्थिति की गंभीरता को महसूस करते हुए जिला प्रषासन द्वारा 28 नवम्बर 2016 को 6ः00 बजे पूर्वाह्न में गठित विषेष दल द्वारा कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों पर एक साथ छापेमारी की गई। छापामारी के लिए गठित विषेष दल में वरीय दण्डाधिकारी के नेतृत्व में दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों, दुमका पुलिस के जवान, रेपिड एक्सन फोर्स की चार टुकड़ी शामिल थी। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान छात्रावासों के कमरों से भारी मात्रा में तीर-धनुष, लाठी, भाले, फर्से अन्य पारंपरिक हथियारों के साथ-साथ शराब की बोतलें एवं कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किये गये हैं। इसके अतिरिक्त कई ऐसे अवांछित सामान पाये गये हैं जिसका कोई दावेदार उपस्थित नहीं था। उपायुक्त ने कहा कि इस छापेमारी से यह स्पष्ट है कि छात्रावास पूरी तरह से अवांछित एवं अनैतिक तत्वों का अड्डा बन गया था जिनका, महाविद्यालय में षिक्षण कार्यों से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं था। 
उपायुक्त ने कहा कि इस छापेमारी के बाद षिक्षण कार्यों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े इसे ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रावास के वास्तविक छात्रों की पहचान सुनिष्चित कर छात्रों का डाटाबेस तैयार कर अगले तीन दिनों के अन्दर नये सिरे से छात्रावास एवं कमरे आवंटित किया जायेगा। इसके लिए उपायुक्त ने कल्याण विभाग और विष्वविद्यालय की संयुक्त टीम बनाने को कहा है। 
उपायुक्त ने तत्काल कल्याण विभाग द्वारा आवंटित सभी छात्रावासों को अनिष्चित काल के लिए बंद करने का अनुरोध विष्वविद्यालय प्रषासन से किया है ताकि वास्तविक पंजीकृत छात्रों की उचित पहचान के आधार पर ही विधिवत पंजियों का संधारण करते हुए कमरे आवंटित करने की कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि छात्रावास में रहने वाले छात्रों की सुलभ पहचान हेतु अलग से पहचान पत्र भी निर्गत किये जाएं। इससे भविष्य में भी विष्वविद्यालय की विधि व्यवस्था के संधारण में काफी मदद मिलेगी। उपायुक्त ने यह भी कहा कि नियमित रूप से छात्रावासों पर निगरानी रखी जाय ताकि भविष्य में छात्रावासों में कोई भी व्यक्ति अवैध या अनैतिक रूप से प्रवेष नहीं कर पाये। इस हेतु निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त की जाय तथा सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें। उपायुक्त ने कहा कि विष्वविद्यालय में विधि व्यवस्था के संधारण में जिला प्रषासन आगे भी सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। 
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि छापेमारी की संपूर्ण कार्रवाई के दौरान बल का प्रयोग नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि 25 नवम्बर को राजनीतिक दलों के द्वारा किये गये झारखण्ड बंद के दौरान छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे इन अवांछित तत्वों द्वारा 6 वाहनों में आग लगाकर विधि व्यवस्था और सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया था। फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी के आधार पर आज 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 





Sunday, 27 November 2016

दुमका, 27 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 678 
झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा आज झारखण्ड की नई पथ निर्माण योजनाओं के 55 पथ एवं 13 पुलों के 3310 करोड़ रुपयों की योजनाओं का आॅन लाईन षिलान्यास तथा 25 पथ एवं 45 पुलों के कुल 670 करोड़ रुपयों की पूर्ण योजना का आॅन लाईन लोकार्पण पलामू जिला मुख्यालय से किया गया। इनमें दुमका के सड़कों एवं पुलों का भी आॅन लाईन लोकार्पण व षिलान्यास किया गया। 
विधायक षिकारीपाड़ा नलिन सोरेन की उपस्थिति में सितपहाड़ीमोड़ के सिगड़ोहड़को पथ का लोकार्पण, दुमका से रामपुरहाट पथ के किलोमीटर 29 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 15.365 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 16.16 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 19.10 में पुल का लोकार्पण किया गया। 
विधायक जाम सीता सोरेन की उपस्थिति में विजयपुर से लकड़जोरिया पथ का लोकार्पण, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 0.775 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 2.097 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 7.040 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 7.558 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 8.215 में पुल का लोकार्पण किया गया। 
विधायक जरमुंडी बादल पत्रलेख की उपस्थिति में बेगनथारा से मंडलडीह भाया सर्वाधाम, नोनिया पथ के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का षिलान्यास एवं सहारा से कोठिया पथ का लोकार्पण किया गया।  
विधायक लिट्टीपाड़ा अनिल मुर्मू की उपस्थिति में गोपीकान्दर पकुड़िया पथ के षिलान्यास तथा अध्यक्ष जिला परिषद, दुमका जाॅयेस बेसरा की उपस्थिति में विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के विभिन्न पथांषों, दलाही से मुर्गीमोड़ पथ रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के विभिन्न पथांषों, दुमका से रामपुरहाट पथ के किलोमीटर 29 में पुल का, सहारा से कोठिया पथ का लोकार्पण किया गया।  
साथ ही सितपहाड़ी के सिगड़ीहड़को पथ एवं दलाही से मुर्गीमोड़ पथ के किलोमीटर 6.250 में पुल का लोकार्पण, सितपहाड़ी मोड के सिगड़ीहड़को पथ, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ, विजय पुर से लकड़जोरिया पथ के 0.775 किलोमीटर पुल का, विजयपुर से लकड़ोरिया पथ के किलोमीटर 2.097 में पुल का, विजयपुर से लगड़जोरिया पथ के किलोमीटर 7.040 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 7.558 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 8.215 में पुल का, दलाही से मुर्गी मोड़ पथ के किलोमीटर 6.250 मंे पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 15.365 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 16.16 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 19.10 में पुल का, एवं दुमका रामपुरहाट पथ के किलोमीटर 29 में पुल का लोकार्पण किया गया। 


दुमका, 27 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 677 
राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनहद बाला के द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय जामा की भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में इनके द्वारा विद्यालय के बच्चों का प्रदर्षन देखकर संतुष्टि जाहिर किया गया। इन्होंने बच्चों को आत्म विष्वासी बनने का सुझाव दिया। साथ ही अपने गांव के आसपास के बच्चों की चाइल्ड ट्रेफिकिंग के बारे में सतर्क रहने का निदेष दिया गया। वार्डेन को किचन एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई पर विषेष ध्यान के साथ व्यावसायिक षिक्षा प्रारम्भ करने का निदेष दिया। उनके द्वारा बताया गया कि आगे इस दिषा में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की और सुधार हेतु उपायुक्त एवं जिला षिक्षा अधीक्षक से चर्चा की जायेगी। सदस्य के साथ में प्रोटोकोल पदाधिकारी सुमन्त कुमार, मीनी टुडू, रमेष कुमार आदि उपस्थित थे।


Saturday, 26 November 2016

दुमका, 26 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 676 
विरोध दर्षाने के लिए हिंसा का सहारा लेना दोषपूर्ण षिक्षा का परिचायक...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
यदि काबिलियत और दृढ़ इच्छाषक्ति हो तो ग्रामीण परिवेष में पले बढ़े और षिक्षा प्राप्त किये बच्चे भी अपने जीवन में काफी उन्नति कर सकते हैं। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने झारखण्ड षिक्षा परियोजना दुमका द्वारा आउटडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित ग्राम षिक्षा समिति के सदस्यों का जिला स्तरीय  एक दिवसीय सम्मेलन सह प्रषिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में यह बात कही। उन्होंने संस्कारपूर्ण गुणवत्तायुक्त षिक्षा दिये जाने की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अक्सर राजनीतिक विरोध को दर्षाने के लिए युवा राष्ट्रीय एवं निजी सम्पत्तियों का नुकसान कर जाते हैं। इससे समाज और राष्ट्र की व्यापक क्षति होती है। यह दोषपूर्ण षिक्षा का परिचायक है। इस हेतु उन्होंने बच्चों में आरम्भ से ही संस्कार पूर्ण षिक्षा दिये जाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि प्राईवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के किताब, पोषाक, यातायात, बच्चों के भोजन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अभिभावकों को कुछ न कुछ खर्च करना होता है। परन्तु प्रत्येक सरकारी विद्यालयों में यह सारी सुविधायें मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है। यहां तक कि सरकारी स्कूल के षिक्षक कठिन प्रतियोगिता परीक्षा पास कर ही सेवा में आते हैं। यदि षिक्षक, अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति संकल्प ले ले तो वह दिन दूर नहीं जब देष का एक एक बच्चा न सिर्फ साक्षर होगा बल्कि देष का एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन बन सकेगा। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्घाटनकत्र्ता सह कार्यक्रम के अध्यक्ष क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक अषोक कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन मंे कहा कि एक पंचायत में अधिकतम 12 से 14 विद्यालय आते हैं। प्रत्येक पंचायत के मुखिया जी अपने पोषक क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं उनका विद्यालय में ठहराव के साथ-साथ विद्यालयों में षिक्षकों की उपस्थिति सुनिष्चित कर दें तो समझें कि उनका कार्यकाल सफल हो गया। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव ने कहा कि प्राथमिक षिक्षा और साक्षरता पंचायतों के अधीन है। यदि सब मिलकर ठान ले तो शत प्रतिषत साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करना आसान हो जायेगा। उन्होंने कविता और गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमूहों को कई प्रेरणादायी संदेष दिये।
अपने सम्बोधन में जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कहा कि षिक्षा से जुड़े हुए बड़े से बड़े पदाधिकारी हो या सबसे निचले स्तर पर काम करने वाला विद्यालय प्रबंधन समिति सबका एक ही काम है कि 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में पहुंच एवं ठहराव सुनिष्चित करना है। इसी जन्म में इस जीवन में ‘‘हमको तुमको मान मिलेगा सम्मान मिलेगा’’ गीत के माध्यम से उन्होंने अपने प्रेरणादायी संदेष दिये। 
सिविल सर्जन डाॅ0 वी.के.साह ने षिक्षा एवं स्वास्थ्य में अन्योन्याश्रय संबंध बताते हुए कहा कि षिक्षा के बिना हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं रह सकते और अच्छे स्वास्थ्य के बिना हम अच्छी षिक्षा भी ग्रहण नहीं कर सकते।  
 मुख्यिा संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन हांसदा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्राम षिक्षा समिति बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने हेतु महत्वपूर्ण इकाई है। बच्चों को क्वालिटि षिक्षा और भोजन उपलब्ध कराने में ग्राम षिक्षा समिति की भूमिका महत्वपूर्ण है। 
इससे पूर्व प्रषिक्षक प्रेम कान्त झा ने विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार ने दिया। अतिथियों का पारम्परिक गीत एवं नृत्य के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक के द्वारा उपस्थित जनों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। धन्यवाद ज्ञापन झारखण्ड षिक्षा परियोजना दुमका के सुमंत कुमार ने किया। मंच का संचालन जीवानन्द यादव ने किया। 
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक संताल परगना अषोक कुमार शर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दुमका षिवनारायण यादव, जिला षिक्षा पदाधिकारी दुमका धर्मदेव राय, सिविल सर्जन दुमका डाॅ0 वी.के.साह के अलावा गोड्डा, जामताड़ा एवं पाकुड़ के जिला षिक्षा अधीक्षक, मुख्यिा संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन हांसदा, प्रषिक्षक प्रेम कान्त झा सहित दुमका जिला षिक्षा महकमे के तमाम प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी ए0पी0ओ0, मुखिया, षिक्षक, षिक्षिका, ग्राम षिक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे। 




Friday, 25 November 2016

दुमका, 25 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 675 
आयुक्त कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस...
राज्य सरकार के निदेषानुसार वैसे सरकारी कार्यालयों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/षिक्षण संस्थानों जिनमें 26 नवम्बर 2016 शनिवार को अवकाष दिवस हो वहाँ एक दिन पूर्व संविधान दिवस मनाया जा सकता है। शुक्रवार 25 नवम्बर 2016 को आयुक्त संताल परगना प्रमंडल के कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। आयुक्त के सचिव कार्तिक कुमार प्रभात के द्वारा कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी।


Thursday, 24 November 2016

दुमका, 24 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 674 
कानून से खिलवाड़ बर्दाष्त नहीं किया जायेगा...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
प्रस्तावित बन्द से कड़ाई से निपटने के लिए जिला प्रषासन तैयार है। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 107 एवं 116 के तहत सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। जबरन बन्दी कराने निकलने वाला कोई भी हो गिरफ्तार कर लिया जाय। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रषासनिक अधिकारियों को संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ाई से पेष आयें। किसी भी प्रकार के विरोध के रूप में शव यात्रा, पुतला दहन आदि पर रोक रहेगी। हर चैक चैराहे पर चाक चैबंद व्यवस्था रहेगी। दुमका में इन्डोर स्टेडियम और प्रत्येक प्रखंड में थाना परिसर कैम्प जेल बनाये गये हैं। 
उपायुक्त ने कहा कि बन्द कराने वाले, कानून हाथ में लेने वाले और गैरकानूनी जुलूस निकालने वाले की पूरी विडियोग्राफी करायी जा रही है। अवांछित कृत्य में लिप्त चाहे कोई भी हो उसका नाम गुंडापंजी में दर्ज कराया जायेगा। पूर्व की भांति गुंडापंजी में दर्ज लोगों को किसी प्रकार की सरकारी सुविधा नौकरी ठेकेदारी आदि आवंटित किये जाने पर रोक रहेगी। सभी स्कूल, काॅलेज, सरकारी कार्यालय के आसपास पुलिस गष्ती जारी रहेगी। उपायुक्त ने कहा भीड़ से निपटने के लिए वाटर कैनन, आंसू गैस, लाठी पार्टी तैयार रहेगी। शराब की दुकाने आज मध्य रात्रि से बंद रहेंगी। 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी व्यापारियों बस चालकों एवं आर्थिक कारोबार करने वाले नागरिकों के साथ सभी नागरिकों से यह अपील किया है कि वे निर्भीक होकर अपना कार्य प्रतिदिन के दिनचर्या के अनुरूप करें। उपायुक्त ने प्रस्तावित बन्द करने वाले लोगों से भी यह अपील की कि वे कानून को अपने हाथ में ना ले अन्यथा बाध्य होकर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी संदीप दुबे, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक 1 अषोक कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक 2 रौषन गुड़िया, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।





दुमका, 24 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 673 
धान अधिप्राप्ति लैम्पस नहीं नैकाॅफ करेगी...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज कृर्षि एवं सहकारिता की बैठक करते हुए यह बताया कि अन्य वर्षाें से अलग धान अधिप्राप्ति लैम्पस के द्वारा नहीं बल्कि नैकाॅफ एजेन्सी करेगी। वे ही किसान अपना धान विक्रय कर पायेंगे जिनका पंजीकरण करा लेंगे। उपायुक्त ने सभी सहकारिता और कृषि से जुड़े पदाधिकारियों को तथा प्रखण्ड एवं अंचल से जुड़े पदाधिकारियों को यह निदेष दिया कि वे किसानों को जागरूक करें और उनका पंजीकरण करायें। पंजीकरण के साथ मोबाईल नम्बर आधार कार्ड बैंक खाता नम्बर और भूमि विवरण अवष्य दें। नैकाॅफ की वेबसाईट रीतण्दपबण्पदध्नचंतरंद है। 
राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि धान की खरीदारी 31 मार्च 2017 तक होगी। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1470 रुपया प्रति क्विंटल है। पंजीकरण के उपरांत प्रत्येक किसान को 1 दिसम्बर से उनके मोबाईल नम्बर पर यह एसएमएस मैसेज प्राप्त होगा जिसमें यह सूचना रहेगी कि उन्हें किस केन्द्र पर और कब धान लाना है। उपायुक्त ने कहा कि जिले के 10 प्रखंडों में 20 लैम्पस गोदाम बनाये गये हैं जिन्हें नैकाॅफ का क्रय केन्द्र बनाया गया है। नैकाॅफ लैम्पस को उनके भवन के उपयोग के बदले किराया देगी। उपायुक्त ने कहा कि किसान आसानी से अपना पंजीकरण करायें तथा किसानों के द्वारा दिये गये खातों में ही धान का मूल्य आॅनलाईन प्राप्त होगा। 
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा के अलावा आईटीडीए निदेषक मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेष कुमार सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रमेष प्रसाद गुप्ता, नैकाॅफ के प्रतिनिधि कुंज बिहारी सिंह एवं संदीप सिंह तथा सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



Wednesday, 23 November 2016

दुमका, 23 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 672 
पहाड़िया जनजातीय समुदाय को अपनी फसल के लिए बेहतर मूल्य मिले...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सहकारिता विभाग को यह निर्देष दिया कि पहाड़िया जनजातीय समुदाय द्वारा उपजाये जाने वाले फसलों के लिए क्रय केन्द्र खोला जाय ताकि, उन्हें बेहतर मूल्य मिल सके। उपायुक्त ने आज गोपीकान्दर प्रखंड के पहाड़िया समुदाय के खेड़ीबाड़ी गांव और कारीडीह पहाड़ी का भ्रमण किया और उपजाये गये फसलों का निरीक्षण किया। सफेद घंघरा जिसे बरबट्टी भी कहते हैं, बाजरा, अरहट्टी, मकई, अरहर आदि फसल गांववालों द्वारा लगाये गये थे। उपायुक्त ने आत्मा के निदेषक को यह निदेष दिया कि वे ग्रामीणों को फसलों में लगने वाले कीट नाषक के बारे में जानकारी दें और किस प्रकार अधिक से अधिक उत्पादन हो सके इसकी जानकारी दें। उपायुक्त ने ग्रामीणों से भी बात कर उनके समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने बताया कि महाजन एक बोरा बरबट्टी के बदले दो बोरा चावल देते हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि 20 पैसा प्रति आधा किलों की दर से वे अपना उत्पाद बेचते हैं। 
उपायुक्त ने ग्रामीणों को कहा कि वे महाजन के बदले क्रय केन्द्र पर अपने फसल बेचें ताकि उन्हें बेहतर मूल्य मिल सके। उपायुक्त ने अधिकारियों को यह कहा कि शहर के उपभोक्ताओं को यह बतायें कि पहाड़ पर उगाये गये अरहर समतल भूमि पर उपजाये गये अरहर की तुलना में बेहतर एवं पौष्टिक होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में क्रय केन्द्र खोले जायें ताकि उन केन्द्रों पर ग्रामीण बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकें। उपायुक्त ने बाजार समिति को यह निर्देष दिया कि वे इन उत्पादों की एक प्रदर्षनी लगायें जिससे आम जनता इनके बारे में जान सके और उनका रूझान इनके प्रति हो सके। उपायुक्त ने ग्रामीणों से यह अपील किया कि वे किसी भी परिस्थिति में बिचैलियों और महाजानों के चक्कर में ना पड़ें। ग्रामीण आपस में एक समुह बनाकर जिला मुख्यालय दुमका, देवघर, साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा आदि जगहों पर लेजाकर इसका विक्रय करें। उपायुक्त ने कहा कि गांव से निकलकर शहरों में इसके बेहतर मूल्य के लिए प्रयास करना होगा। जिला प्रषासन हर संभव मदद करेगी। 
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, गोपीकान्दर के वीडीओ अमित कुमार, आत्मा के निदेषक डा0 देवेष कुमार सिंह, मनोज सिंह पहाड़िया, मुखिया शांति देवी, पंचायत प्रमुख सरिता देवी, रेवती महारानी, अवधेष कुमार, महादेव पुजहर, बदली देवी, सुकाली महारानी, भोला कूंअर तथा बड़ी संख्या में पहाड़िया समुदाय के ग्रामीण उपस्थित थे।








Saturday, 19 November 2016

दुमका, 19 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 671 
सोषल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतें...
- शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल, पुलिस अधीक्षक, दुमका
$2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में ‘‘वी’’ संस्था द्वारा आयोजित साइबर क्राइम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ‘‘बालिका उत्प्रेरण’’ कार्यक्रम में बोलते हुए एसपी दुमका ने कहा कि छात्रायें सोषल मीडिया के गलत उपयोग के प्रति जगरूक रहें। किसी भी प्रकार के अपराध का षिकार होने पर छिपायें नहीं तुरत अपने अभिभावक और पुलिस को जानकारी दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वच्छ दुमका स्वस्थ दुमका बनायें।
इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्षा जाॅयस बेसरा ने कहा कि हमें स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देना चाहिये। एक प्रयोग कर उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया। 
नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि साइबर अपराध करने वाला और सहने वाला दोनों ही दोषी है। इसके विरूद्ध आवाज उठायें। छात्रायें स्वच्छता के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। 
क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने साइबर क्राइम एवं सोषल मीडिया के उपयोग में सावधानी कैसे बरतें इस विषय पर तकनीकी जानकारी छात्राओं को दी। उप निदेषक ने कहा कि 500 और हजार के अनुपयुक्त रूपयों की तरह दहेज मांगने वाले दुल्हों का भी परित्याग कर दें। 
जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्म देव राय ने कहा कि गलती स्वीकारना अच्छी बात है। आहार, व्यायाम एवं मानसिक दृढ़ता संतुलित रहे। पालीथीन के उपयोग का बहिस्कार करने का भी आह्वान उन्होंने किया। 
प्रोफेसर अंजुला मुर्मू ने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए सबसे अहम् है जागरूक होना। साईबर अपराध को जागरूकता और सावधानी से रोका जा सकता है। समाज सेवी अन्नू ने कहा कि बेहतर स्वस्थ्य और स्वच्छता एक दूसरे के पूरक हैं। महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि स्वच्छता अभियान की सफलता ही हो सकती है। इस अवसर पर बालिका उत्प्रेरण के महत्व को बताते हुए पूर्व जिला जेन्डर समन्वयक एवं ‘‘वी’’ की सचिव सिंहासन कुमारी ने कहा कि छात्रायें भावी भारत की नींव का पत्थर है। अतः इनकी जागरूकता के लिए यह सकारात्मक पहल की गई है। बालिका उत्प्रेरण षिविर का उद्घाटन एसपी सहित सभी अतिथियों समवेत रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। मंच का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन लता मुर्मू ने किया। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल, जिला परिषद अध्यक्षा जाॅयस बेसरा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, डा0 प्रमोदिनी हांसदा, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, डा0 अरूणा चटर्जी, पूर्व प्राचार्य ऐलिजाबेथ टुडू, प्रभारी प्राचार्य $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका के बाल्मीकि सिंह, संहासन कुमारी व्याख्याता अंजुला मुर्मू, अन्नू, लता मुर्मू, किरण तिवारी, छबि बास्की, सुजाता अधिकारी, नीतू झा,  षिक्षक नवल किषोर झा, रूपेष कुमार झा, निरंजन कुमार साह, मुक्ता फूलमनी लकड़ा, बिनोद कुमार, सुमिता कुमारी, सुषमा हांसदा, अजीत कुमार शील, प्रियंका प्रमेष तथा $2 राजकीय कन्या की छात्रायें, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।





दुमका, 19 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 670 
स्वैच्छिक रक्तदान से मिलेगा जीवनदान...
- शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल, पुलिस अधीक्षक, दुमका

दुमका पुलिस एवं रेड क्राॅस सोसाईटी ने लगाया पुलिस पब्लिक ब्लड डोनेश्न कैंप

एसपी सहित 23 लोगों ने किया रक्तदान


शहीदों की याद में दुमका जिला पुलिस बल एवं भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी के दुमका शाखा द्वारा शनिवार को दुमका के पुलिस केन्द्र में पुलिस-पब्लिक ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसपी सह उपाध्यक्ष भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी, दुमका शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल, डीएसपी (मुख्यालय) अशोक कुमार सिंह, डीएसपी (ग्रामीण) रौशन गुड़िया, भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी दुमका शाखा के वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय, सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष एवं ब्लड बैक के प्रभारी डा. देवाशीष रक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में एसपी सह उपाध्यक्ष भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी, दुमका शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल ने कहा कि यह रक्तदान शिविर देश की सीमा, राज्यों और जिलों में शहीद होनेवाले सैनिकों और पुलिस के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि भारत में सलाना एक करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। लेकिन उपलब्ध 75 लाख यूनिट हो पाती है। इसलिए हम स्वैच्छिक रक्त दान को प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि आवष्यकता के अनुरूप रक्त उपलब्ध हो। एसपी ने कहा कि नक्सल और अपराधिक घटनाओं में कई बार पुलिस भी गंभीर रूप से घायल हो जाती है, उसे भी खून की जरूरत पड़ती है, इसलिए केवल सगे संबंधियों के लिए नहीं बल्कि किसी की भी जान बचाने के लिए पुलिस को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिये। उन्होंने नियमित रूप से रक्तदान करने वाले गुटगुटिया दंपत्ति से रक्तदान की प्रेरणा लेने की अपील की। वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय ने कहा कि हाल के वर्षों में दुमका एवं आसपास में 15 से अधिक थैलेसीमिया के मरीज सामने आने, कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ने और दुमका में आॅपरेशन की सुविधा होने से रक्त की मांग बढ़ी है। खुद भी रक्तदान करें और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान करने पर आप खुद को पहले से स्वस्थ और अच्छा महसूस करेंगे। ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ0 देवाशीष रक्षित ने बताया कि कैंसर, थेंलेसिमिया और गर्भवती महिलाओं को बचाने के लिए रक्त जरूरी है। इसके अलावा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती है। 
भारतीय रेट क्राॅस सोसाईटी के सचिव अमरेन्द्र यादव ने बताया कि इस शिविर में 23 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान षिविर में दुमका के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल, वाईस चेयरमैन भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी राजकुमार उपाध्याय, सचिव भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी अमरेन्द्र कुमार यादव, भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी  के आजीवन सदस्य ऋतु गुटगुटिया, एवं आनन्द गुटगुटिया, अध्यक्ष प्रेरणा शाखा रिंकु मोदी, जरमुण्डी थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, दुधानी दुमका के अर्जुन प्रसाद गुप्ता, रोहित कुमार एवं अमृत प्रत्यय, पुलिस केन्द्र दुमका के अनिल कुमार पाण्डेय, नरसिंह रजक, प्रमोद कुमार टुडू, प्रदीप कुमार मुर्मू, एएसआई महेन्द्र महतो एवं राजीव रंजन, बक्सी बांध रोड दुमका के निषांत सौरभ, आईआरबी के चन्द्र कुमार झा, अजय कुमार सिंह एवं मयंक कुमार, एसएसबी के राणा बिक्रम सिंह एवं पिंटु कुमार ने रक्त दान किया। 
ब्लड कलेक्सन में दुमका ब्लड बैंक के तकनीशियन प्रकाश कुमार दे, वाहिद इजाज एवं एएनएम के अलावा राम प्रसाद पंडित एवं कर्मी संतोष कुमार साह का सहयोग रहा। इस अवसर पर अन्जनी शरण रमण कुमार वर्मा, नगर थाना प्रभारी तथा पुलिस लाईन के अधिकारी उपस्थित थे। 





Friday, 18 November 2016

दुमका, 18 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 669 
मंदिर परिसर का विस्तार दूरगामी पहल...
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज वासुकिनाथधाम मंदिर परिसर के विस्तारीकरण के कार्य का पर्यवेक्षण किया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या में प्रत्येक वर्ष हो रही अपार वृद्धि को देखते हुए यह एक दूरगामी पहल है। मंदिर परिसर दक्षिणी ओर से लगभग 60 फीट तक विस्तारित हो जायेगा। उपायुक्त के इस कार्य को मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद ने ऐतिहासिक बताया। पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने भी कहा कि पंडा समुदाय इस कार्य की सराहना और समर्थन करता है। उपायुक्त ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से कहा कि इसकी ऐतिहासिकता के अनुरूप् समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण होना चाहिये। 
उपायुक्त ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध बासुकिनाथ मंदिर दुमका जिला के जरमुण्डी प्रखंड अन्तर्गत नगर पंचायत, बासुकिनाथ में अवस्थित है। बाबा बासुकिनाथ की अपार प्रसिद्धि के कारण विगत कई वर्षों से श्रद्धालुओं की संख्या मंे अप्रत्याषित वृद्धि हुई है। दिन प्रतिदिन भीड़ का अत्यधिक दबाव के कारण मंदिर परिसर का विस्तार करने की आवष्यकता महसूस की गई। परन्तु मंदिर परिसर विस्तार के लिए कोई उपयुक्त जगह उपलब्ध नहीं हो पायी। बासुकिनाथ मंदिर की जमीन पर ही पूर्व दिषा की ओर वर्ष 1956 में कलकतिया धर्मषाला का निर्माण कराया गया था। ऐसी स्थिति में मंदिर परिसर के विस्तार हेतु मंदिर परिसर से बिल्कुल सटे कलकतिया धर्मषाला स्थान पर मंदिर का विकास एवं सौंदर्यीकरण कराया जाना सबसे उपयुक्त पाया गया। परन्तु कलकतिया धर्मषाला के केयरटेकर द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष वाद दायर कर दिया गया था। ऐसी स्थिति में पूर्व में काफी प्रयास करने के बावजूद भी जमीन विवादित रहने के कारण इसपर किसी प्रकार का कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका था।  
उपायुक्त ने कहा कि कलकतिया धर्मषाला के केयरटेकर सुषमा पोद्दार एवं ओम प्रकाश पोद्दार, 42, कबीर रोड, कलकत्ता-26 के साथ कई दौर के वात्र्ताओं के पश्चात इनके द्वारा कलकतिया धर्मषाला का 156ग्30 फीट (उत्तरी हिस्सा) अंष मंदिर न्यास समिति को देने की सहमति दी गई। तत्पश्चात सभी कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने के उपरान्त माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष दायर वाद विधिवत वापस ले लिया गया है। इस प्रकार मंदिर के जमीन का 156ग्30 फीट अतिरिक्त हिस्सा प्राप्त हो जाने से जिला प्रषासन द्वारा इस अंष पर मंदिर परिसर का विस्तारीकरण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य हेतु कुषल आर्किटेक से नक्षा तैयार कराया गया है एवं तत्पश्चात नक्षा के अनुरूप कार्य भी प्रारंभ कराया जा चुका है। सभी कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा लिये जायेंगे। भविष्य में इस अंष पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भव्य संस्कार मंडप एवं अन्य विकास कार्य भी कराये जाने की योजना है। निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से मंदिर परिसर लगभग 60 फीट से ज्यादा विस्तार हो जायेगा एवं श्रद्धालुओं को बाबा बासुकिनाथ का दर्षन करने में काफी काफी सुविधा होंगी। इससे श्रावणी मेला महोत्सव आयोजन के दौरान भी श्राद्धालुओं को विषेष सुविधाएँ दी जा सकेंगी। 
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रषासन बासुकिनाथ मंदिर का विकास एवं श्रद्धालुओं को अधिक-से-अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर है एवं भविष्य में भी अन्य विकासात्मक कार्य करती रहेगी।
उपायुक्त के साथ पूर्व सांसद तथा न्यास समिति के वरीय सदस्य अभय कांत प्रसाद, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल रामेष्वर दास आदि उपस्थित थे।    





दुमका, 18 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 668 
दुमका पुलिस एवं भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी के सौजन्य से पुलिस केन्द्र, दुमका में दिनांक 19 नवम्बर 2016 को 11ः00 बजे पूर्वाहन में पुलिस पब्लिक रक्तदान षिविर का आयोजन निर्धारित है। दुमका जिला प्रषासन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग आम जनता से यह अपील करती है कि रक्तदान हेतु अधिक से अधिक संख्या में पुलिस केन्द्र/पुलिस लाईन दुमका में 11 बजे उपस्थित हों। 
आपके रक्त का एक-एक बूंद किसी के जीवन का कारण हो सकता है।    

Thursday, 17 November 2016

दुमका, 17 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 667 
समाज कल्याण विभाग के निदेष के आलोक में नवनियुक्त पोषण सखी का तीन दिवसीय प्रषिक्षण आरम्भ किया गया। हदहदीया दुमका स्थित प्रषिक्षण संस्थान में 40 के बैच में प्रषिक्षण दिया जा रहा है जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की ने सभी प्रषिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपना सम्पूर्ण ध्यान प्रषिक्षण में लगायें ताकि कार्य करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
प्रषिक्षण सत्र में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका कुमारी ऋतु, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मसलिया रिता बेसरा आदि उपस्थित थे।        

दुमका, 17 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 666 
ईपोस के द्वारा अनाज वितरण दूरगामी प्रभाव डालेगा...
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका 
दुमका जिला में खाद्यान्न वितरण और ईपोस मषीन के माध्यम से किया जा रहा है। जिले के लगभग नौ सौ जन वितरण केन्द्र पर ईपोस मषिन लगाये गये हैं। जो लगभग सफलता से काम कर रहे हैं। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज षिकारीपाड़ा प्रखंड के कई जनवितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुकों को बताया कि इससे खाद्यान्न के अवैध उठाव पर रोक लगेगी तथा नये लाभुकों को जोड़ा जा सकेगा। उन्होने डीलरों को बताया कि ईपोस मषीन प्रयोग में नया है इसलिए इसमें उत्पन्न होने वाली कठिनाई से परेषान ना हो आवष्यक प्रषिक्षण और लगातार उपयोग से इसके माध्यम से काम करना आसान हो जायेगा। 
उपायुक्त ने षिकारीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया पंचायत के रामरति देवी एवं मनोज कुमार साह के जनवितरण प्रणाली के दुकान तथा पंचायत गंद्रकपुर के रामनाथ भंडारी के जनवितरण प्रणाली के दुकान एवं पंचायत गमरा के माध्वचंद्र मंडल के जन वितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया। 
साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर ने रानेष्वर, काठीकुण्ड, जरमुण्डी आदि प्रखंडों में ईपोस मषीन से खाद्यान्न उठाव का निरीक्षण किया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता तथा सभी प्रखंड आपूति पदाधिकारी भी खाद्यान्न उठाव का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। 


Wednesday, 16 November 2016

दुमका, 16 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 665 
लोकतंत्र की रक्षा में पत्रकारों की भूमिका अतुलनीय...
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका 
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना भवन दुमका में संघर्षपूर्ण क्षेत्रों से समाचार रिपोर्ट, मीडिया की चुनौती विषय पर आयोजित परिचर्चा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में प्रेस एवं मीडिया की भूमिका अतुलनीय है। उन्होंने जोखिम भरे रिपोर्टिंग में पत्रकारों की सुरक्षा पर प्रषासन की ओर से सुरक्षा सामग्री यथा हेलमेट, कास्ट जैकेट आदि उपलब्ध कराये जाने की दिषा में पहल करने का आष्वासन दिया। उन्होने पत्रकारों द्वारा उठाये गये विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर उपनिदेषक जनसम्पर्क ने सरकार की ओर से पत्रकार बीमा, प्रेस क्लब की स्थापना एवं पत्रकार आवास जैसे योजनाओं पर गम्भीरता से कार्य किये जाने की सूचना दी। इस अवसर पर सबों ने एक दूसरे को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनायें दी। वरिष्ठ पत्रकार षिवषंकर चैधरी ने पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुमन सिंह ने कहा कि पत्रकारिता में चुनौती किस क्षण आ जाय, यह पूर्व से निर्धारित नहीं होता है, कर्तव्य का निर्वहण सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। राजीव रंजन ने कहा कि पत्रकारों के उपर हो रहे हमले के पीछे छुपे मनोविज्ञान को समझते हुए सुरक्षा की रणनीति को तय करना होगा तथा भाषायी एवं सांस्कृतिक आत्मीयता बनाकर खबरों का संकलन करना होगा। राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि वैष्विक, देष, राज्य और जिला स्तर पर पत्रकारों के लिए संघर्षपूर्ण क्षेत्र भी अलग हैं और चुनौतियाँ भी अलग है। पत्रकारों की सुरक्षा को और उनके कर्तव्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। सुमंगल ओझा ने मासिक पत्रकार सम्मेलन और दुमका में प्रेस क्लब की स्थापना के लिए प्रयास किये जाने की बात कही। कुमार प्रभात ने कहा कि खबरों के प्रति प्रषासनिक संवेदनषीलता बढ़े और उसपर समुचित कार्रवाई भी हो। शैलेन्द्र सिन्हा ने कहा कि व्यापक बदलाव को देखते हुए संस्कृति सापेक्ष अनुकूलता बनाने की आवष्यकता है। विजय तिवारी ने पत्रकारों के कल्याण के लिए की जाने वाली घोषणाओं को संवेदनषील होकर लागू कराने की बात कही। बीरेन्द्र झा ने समाचार संकलन में अपनी बुद्धिमता का उपयोग करने और पत्रकारों के लिए प्रषिक्षण की बात कही। अमरेन्द्र सुमन ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सबसे अह्म है। मृत्युंजय पाण्डेय ने बदलते परिवेष मंे पत्रकारिता की चुनौती और उसमें उत्तरजीविता के संकट की ओर ध्यान दिलाया। अषोक सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थानिय भाषा और रीति रिवाज की अनुकूलता बनाकर समाचार संकलन की बात कही। राहुल कुमार गुप्ता ने पत्रकारों की सुरक्षा की बात कही। गौतम कुमार ने पत्रकारों के आर्थिक सुरक्षा और सूचना उपलब्धता पर जोर दिया। संतोष कुमार ने लघु समाचार पत्रांे की चुनौतियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। चंदन कुमार ने भी लघु अखबारों को नियमित विज्ञापन दिये जाने की बात कही। 
सभी पत्रकारों की आगवानी गुलाब का पुष्प देकर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा तथा पत्रकार षिवषंकर चैधरी, सुमन सिंह, राजीव रंजन, राजकुमार उपाध्याय, सुमंगल ओझा, अमरेन्द्र सुमन, कुमार प्रभात, वीरेन्द्र झा, विजय तिवारी, शैलेन्द्र सिन्हा, उज्जवल कुमार, अषोक कुमार राउत, पंचम कुमार झा, राहुल कुमार गुप्ता, मृत्युंजय पाण्डेय, सुबीर चटर्जी, विकास कुमार, राकेष कुमार, बिनोद कुमार सारस्वत, नितिन कुमार, आषीष कुमार बर्णवाल, गौतम कुमार संतोष कुमार, अषोक कुमार सिंह, चंदन कुमार, सिकंदर कुमार, दषरथ महतो, राधाकान्त मिश्रा, विनय कुमार अम्बष्ट, अमित बरियार, एस एम कुणाल, मुकेष कुमार मिश्रा, नीरज कुमार, चंद्रप्रकाष भानु, दीपक सिंह, मो0 मारूफ हसन, दिलदार अंसारी आदि उपस्थित थे। 



           

दुमका, 15 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 664 
सेन्साई जयराम शर्मा बने कराटे के राज्य स्तरीय जज/रेफरी।



दुमका, 15 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 663 
झारखण्ड स्थापना दिवस पूरे उत्साह से मनाये जाने से तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को झारखण्ड राज्य के सतत विकास हेतु कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विकास के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए यह बात कही। धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र बर्णवाल, नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने माल्यार्पण कर बिरसा उलगुलान को याद करते हुए राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्धता बनाये रखने का संकल्प लिया। साथ ही इन्डोर स्टेडियम में भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने पुष्प अर्पित किया।      
16वां झारखण्ड स्थापना दिवस पूरे जिले में धूम-धाम से मनाया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन 13 नवम्बर को कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण डाॅ0 लोईस मरांडी ने किया था। इसके तहत डेढ़ करोड़ रूपये की परिसम्पत्ति का वितरण किया गया। डेढ़ करोड़ रूपये की योजनाओं का षिलान्यास किया गया। सभी दस प्रखंडों में साक्षरता केन्द्र की शुरूआत की गई। इन्डोर स्टेडियम में बारह विभागों के प्रदर्षनी स्टाॅल लगाये गये थे। सभी विद्यालयों ने अपने अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।  
झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग विकास के लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। दुमका पुलिस ने भी कर्तव्य में स्मार्ट पुलिस के रूप में आज आयोजित विकास के दौड़ में हिस्सा लिया।  पुरूषों के लिए यह दौड़ डीसी चैक से आरम्भ होकर टीन बाजार, दुधानी बाईपास होते हुए नगरपालिका चैक होकर डीसी चैक पर आकर समाप्त हुई। वहीं महिलाओं के लिए यह दौड़ डीसी चैक से आरम्भ होकर टीन बाजार मारबाड़ी चैक सिंधी चैक नगरपालिका चैक होते हुए डीसी चैक पर आकर समाप्त हुई। पुरूष वर्ग में प्रथम रंजीत किस्कू, द्वितीय मो0 शब्दाम, तृतीय कुमुद रंजन, चतुर्थ सूरज सोरेन, पंचम अनिल मरांडी, षष्ठ सोनाराम सोरेन, सप्तम नरेष हांसदा, अष्टम नरेष मुर्मू, नवम निर्मल मुर्मू, दषम स्थान पर दानियल किस्कू रहे। महिला वर्ग में प्रथम मीनू सिंह, द्वितीय अनिता किस्कू, तृतीय सुहागिनी हांसदा, चतुर्थ राजकुमारी, पंचम अन्नू कुमारी, षष्ठ अनिता हांसदा, सप्तम शारदा सुन्दरी, अष्टम ज्योतिका किस्कू, नवम रीता कुमारी, दषम स्थान पर मीनु हांसदा रहीं। विजेता प्रतिभागियों को नकद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इन्डोर स्टेडियम में हुए झारखण्ड क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन गुप्ता $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, द्वितीय षिवम समर $2 जिला स्कूल दुमका, तृतीय रवि गोप $2 नेषनल उच्च विद्यालय दुमका के विद्यार्थी रहे। क्वीज कार्यक्रम का संचालन षिक्षक मदन कुमार, विद्यापति झा, रंजन कुमार पाण्डेय तथा नवल किषोर झा ने किया। 
बैडमिंटन सब ज्ूनियर वर्ग में प्रथम रोहित मेहरिया एवं द्वितीय शुभाषीष नन्दी रहे। बैडमिंटन जुनियर सिंगल्स में प्रथम पीयूष भारद्वाज द्वितीय अमन कुमार रहे। बैडमिंटन जूनियर डबल्स में रनर अंकुष राजपाल एवं आदित्य सिंह तथा विनर पीयूष भरद्वाज एवं अमन कुमार रहे। बैडमिंटन बेस्ट परफाॅरमेंस कृष भाटिया को सिंगल्स प्रतियोता में प्राप्त हुआ। 
ताईक्वांडो बालक वर्ग के 25 से 30 किलोग्राम प्रथम आनन्द कुमार, कृष्णा वर्मा एवं तृतीय अभिजीत पांडे रहे। बालिका वर्ग में प्रथम लिपि प्रिया द्वितीय श्रेया नन्दी एवं तृतीय कुजल सिन्हा रही। 30 से 35 किलोग्राम बालक वर्ग में प्रथम यष कुमार द्वितीय सिंध सिंघानियाँ एवं तृतीय अंकित कुमार रहे। बालिका वर्ग में प्रथम प्रगति मिश्रा, द्वितीय कोमल कुमारी एवं तृतीय ट्विंकल कुमारी रहीं। 40 से 45 किलोग्राम बालक वर्ग में प्रथम रानी मुर्मू, द्वितीय अजीत सिंह एवं तृतीय भुवन मंडल रहे। 20 से 25 किलोग्राम बालक वर्ग में प्रथम केषव राज द्वितीय अहमद अली एवं तृतीय अंकित गोराई रहे। बालिका वर्ग में प्रथम शाम्भवी सिन्हा, द्वितीय प्रतिमा तिवारी एवं तृतीय आरती कुमारी रहीं। 35 से 40 किलोग्राम बालिका वर्ग में प्रथत रिया कुमारी, द्वितीय टुम्पा कुमारी एवं तृतीय मैत्री शांडिल्य रहीं। कार्यक्रम के अंत में महेन्द्र प्रसाद साह एवं उनके टीम के सदस्य दिलीप तपस्वी निरंजन प्रसाद साह, राजू, जुगनू, पीहू चक्रवर्ती, शाम्भवी झा एवं संदीप कुमार साह द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन उमाषंकर चैबे ने की। इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर कृषि जागरूकता रथ को विदा किया। 
झारखण्ड स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में बैंकांे एवं पोस्ट आॅफिस में लाईन में लगे ग्राहकों को जिला खेलकूद संघ एवं टीवीएस शोरूम के सहयोग से पानी एवं बिस्कुट वितरित कर ग्राहक सेवा की शुरूआत की गई। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित, स्टेट बैंक के एजीएम एस पी सिंह, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा तथा बैंक के आलाधिकारियों जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे तथा कला संस्कृति के अन्य सदस्यों ने एवं पोस्ट आॅफिस के कर्मियों ने पेयजल एवं बिस्कुट का वितरण किया।
अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर तथा उनके कार्यालय कर्मियों ने समाहरणालय परिसर की साफ सफाई कर स्थापना दिवस मनाया। 
झारखण्ड स्थापना दिवस कार्यक्रम में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र बर्णवाल, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक अषोक कुमार सिंह एवं रौषन कुमार गुड़िया, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी मनमोहन जायसवाल, ई0 के0 एन0 सिंह $2 बलिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य बालमिकी सिंह, उमाषंकर चैबे, वरूण कुमार, मदन कुमार, विद्यापति झा, रंजन कुमार पाण्डेय, षिषिर कुमार घोष, मनोज कुमार घोष, अनिल तिवारी, विजय कुमार दुबे, हैदर हुसैन, अरविन्द कुमार, स्मिता आनन्द, दिपक कुमार झा सहित जिले के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।