दुमका, 15 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 663
झारखण्ड स्थापना दिवस पूरे उत्साह से मनाये जाने से तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को झारखण्ड राज्य के सतत विकास हेतु कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विकास के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए यह बात कही। धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र बर्णवाल, नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने माल्यार्पण कर बिरसा उलगुलान को याद करते हुए राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्धता बनाये रखने का संकल्प लिया। साथ ही इन्डोर स्टेडियम में भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने पुष्प अर्पित किया।
16वां झारखण्ड स्थापना दिवस पूरे जिले में धूम-धाम से मनाया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन 13 नवम्बर को कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण डाॅ0 लोईस मरांडी ने किया था। इसके तहत डेढ़ करोड़ रूपये की परिसम्पत्ति का वितरण किया गया। डेढ़ करोड़ रूपये की योजनाओं का षिलान्यास किया गया। सभी दस प्रखंडों में साक्षरता केन्द्र की शुरूआत की गई। इन्डोर स्टेडियम में बारह विभागों के प्रदर्षनी स्टाॅल लगाये गये थे। सभी विद्यालयों ने अपने अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग विकास के लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। दुमका पुलिस ने भी कर्तव्य में स्मार्ट पुलिस के रूप में आज आयोजित विकास के दौड़ में हिस्सा लिया। पुरूषों के लिए यह दौड़ डीसी चैक से आरम्भ होकर टीन बाजार, दुधानी बाईपास होते हुए नगरपालिका चैक होकर डीसी चैक पर आकर समाप्त हुई। वहीं महिलाओं के लिए यह दौड़ डीसी चैक से आरम्भ होकर टीन बाजार मारबाड़ी चैक सिंधी चैक नगरपालिका चैक होते हुए डीसी चैक पर आकर समाप्त हुई। पुरूष वर्ग में प्रथम रंजीत किस्कू, द्वितीय मो0 शब्दाम, तृतीय कुमुद रंजन, चतुर्थ सूरज सोरेन, पंचम अनिल मरांडी, षष्ठ सोनाराम सोरेन, सप्तम नरेष हांसदा, अष्टम नरेष मुर्मू, नवम निर्मल मुर्मू, दषम स्थान पर दानियल किस्कू रहे। महिला वर्ग में प्रथम मीनू सिंह, द्वितीय अनिता किस्कू, तृतीय सुहागिनी हांसदा, चतुर्थ राजकुमारी, पंचम अन्नू कुमारी, षष्ठ अनिता हांसदा, सप्तम शारदा सुन्दरी, अष्टम ज्योतिका किस्कू, नवम रीता कुमारी, दषम स्थान पर मीनु हांसदा रहीं। विजेता प्रतिभागियों को नकद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन्डोर स्टेडियम में हुए झारखण्ड क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन गुप्ता $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, द्वितीय षिवम समर $2 जिला स्कूल दुमका, तृतीय रवि गोप $2 नेषनल उच्च विद्यालय दुमका के विद्यार्थी रहे। क्वीज कार्यक्रम का संचालन षिक्षक मदन कुमार, विद्यापति झा, रंजन कुमार पाण्डेय तथा नवल किषोर झा ने किया।
बैडमिंटन सब ज्ूनियर वर्ग में प्रथम रोहित मेहरिया एवं द्वितीय शुभाषीष नन्दी रहे। बैडमिंटन जुनियर सिंगल्स में प्रथम पीयूष भारद्वाज द्वितीय अमन कुमार रहे। बैडमिंटन जूनियर डबल्स में रनर अंकुष राजपाल एवं आदित्य सिंह तथा विनर पीयूष भरद्वाज एवं अमन कुमार रहे। बैडमिंटन बेस्ट परफाॅरमेंस कृष भाटिया को सिंगल्स प्रतियोता में प्राप्त हुआ।
ताईक्वांडो बालक वर्ग के 25 से 30 किलोग्राम प्रथम आनन्द कुमार, कृष्णा वर्मा एवं तृतीय अभिजीत पांडे रहे। बालिका वर्ग में प्रथम लिपि प्रिया द्वितीय श्रेया नन्दी एवं तृतीय कुजल सिन्हा रही। 30 से 35 किलोग्राम बालक वर्ग में प्रथम यष कुमार द्वितीय सिंध सिंघानियाँ एवं तृतीय अंकित कुमार रहे। बालिका वर्ग में प्रथम प्रगति मिश्रा, द्वितीय कोमल कुमारी एवं तृतीय ट्विंकल कुमारी रहीं। 40 से 45 किलोग्राम बालक वर्ग में प्रथम रानी मुर्मू, द्वितीय अजीत सिंह एवं तृतीय भुवन मंडल रहे। 20 से 25 किलोग्राम बालक वर्ग में प्रथम केषव राज द्वितीय अहमद अली एवं तृतीय अंकित गोराई रहे। बालिका वर्ग में प्रथम शाम्भवी सिन्हा, द्वितीय प्रतिमा तिवारी एवं तृतीय आरती कुमारी रहीं। 35 से 40 किलोग्राम बालिका वर्ग में प्रथत रिया कुमारी, द्वितीय टुम्पा कुमारी एवं तृतीय मैत्री शांडिल्य रहीं। कार्यक्रम के अंत में महेन्द्र प्रसाद साह एवं उनके टीम के सदस्य दिलीप तपस्वी निरंजन प्रसाद साह, राजू, जुगनू, पीहू चक्रवर्ती, शाम्भवी झा एवं संदीप कुमार साह द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन उमाषंकर चैबे ने की। इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर कृषि जागरूकता रथ को विदा किया।
झारखण्ड स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में बैंकांे एवं पोस्ट आॅफिस में लाईन में लगे ग्राहकों को जिला खेलकूद संघ एवं टीवीएस शोरूम के सहयोग से पानी एवं बिस्कुट वितरित कर ग्राहक सेवा की शुरूआत की गई। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित, स्टेट बैंक के एजीएम एस पी सिंह, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा तथा बैंक के आलाधिकारियों जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे तथा कला संस्कृति के अन्य सदस्यों ने एवं पोस्ट आॅफिस के कर्मियों ने पेयजल एवं बिस्कुट का वितरण किया।
अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर तथा उनके कार्यालय कर्मियों ने समाहरणालय परिसर की साफ सफाई कर स्थापना दिवस मनाया।
झारखण्ड स्थापना दिवस कार्यक्रम में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र बर्णवाल, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक अषोक कुमार सिंह एवं रौषन कुमार गुड़िया, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी मनमोहन जायसवाल, ई0 के0 एन0 सिंह $2 बलिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य बालमिकी सिंह, उमाषंकर चैबे, वरूण कुमार, मदन कुमार, विद्यापति झा, रंजन कुमार पाण्डेय, षिषिर कुमार घोष, मनोज कुमार घोष, अनिल तिवारी, विजय कुमार दुबे, हैदर हुसैन, अरविन्द कुमार, स्मिता आनन्द, दिपक कुमार झा सहित जिले के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।