Thursday, 17 November 2016

दुमका, 17 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 667 
समाज कल्याण विभाग के निदेष के आलोक में नवनियुक्त पोषण सखी का तीन दिवसीय प्रषिक्षण आरम्भ किया गया। हदहदीया दुमका स्थित प्रषिक्षण संस्थान में 40 के बैच में प्रषिक्षण दिया जा रहा है जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की ने सभी प्रषिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपना सम्पूर्ण ध्यान प्रषिक्षण में लगायें ताकि कार्य करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
प्रषिक्षण सत्र में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका कुमारी ऋतु, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मसलिया रिता बेसरा आदि उपस्थित थे।        

No comments:

Post a Comment