Friday, 4 November 2016

दुमका, 04 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 648 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राज्य परियोजना कार्यालय, झारखण्ड षिक्षा परियोजना परिषद, रांची से प्राप्त पत्र संख्या 1842 दिनांक 27 अक्टूबर 2016 में दिये गये निदेष के आलोक में दुमका जिला में कार्यरत वैसे पारा षिक्षक जिन्होंने समुचित अवसर मिलने के बावजूद दिनांक 03 नवम्बर 2016 तक अपना योगदान संबंधित विद्यालय में नहीं दिया है जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है को स्पष्ट तौर पर निःषुल्क एवं अनिवार्य बाल षिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन के साथ साथ उच्चाधिकारी के आदेष का भी अवहेलना मानते हुए हड़ताल पर रहने वाले पारा षिक्षकों  के कृत्य को न्यायसंगत नहीं बताया है।  
उपायुक्त ने हड़ताल पर रहने वाले पारा षिक्षकों के विद्यालय में गठित ग्राम षिक्षा समिति/विद्यालय प्रबंधन समिति को निदेष दिया कि वैसे पारा षिक्षकों को तत्काल प्रभाव से चयन मुक्त करने का निर्णय लेते हुए ततसंबंधी सूचना अपने प्रखंड के प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निदेष दिया है। 
उपायुक्त ने पारा षिक्षकों के मामले में निर्णय लेने के लिए प्रखंड स्तर पर गठित प्रखंड स्तरीय षिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सचिव प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निदेष दिया कि ग्राम षिक्षा समिति/विद्यालय प्रबंधन समिति से चयन मुक्त किये गये पारा षिक्षकों से संबंधित प्राप्त प्रस्ताव को प्रखंड स्तरीय षिक्षा समिति से अनुमोदित करते हुए झारखंड षिक्षा परियोजना कार्यायल, दुमका को यथा शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।


No comments:

Post a Comment