Wednesday 2 November 2016

दुमका, 01 नवम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 639 
आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दुमका के इंडोर स्टेडियम में दुमका जिला के योग्य चयनित लाभुकों के बीच गैस कंपनियों के द्वारा मुफ्त घरेलु गैस सिलेंडर का वितरण मुख्य अतिथि महिला बाल विकास समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी के द्वारा किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने द्वीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंम किया।
लोगों को सम्बोधित करते हुए महिला बाल विकास समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हम गरीबों की समस्याओं को महसूस करते है, समझते है जिसका परिणाम यह है कि वे हमारी समस्याओं को हर संभव प्रयास कर दूर करने की कोषिष करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि आज भईया दूज के दिन यह तोहफा जो हमे माननीय प्रधानमंत्री जी के तरफ से मिल रहा है इसके लिए पूरे झारखण्ड वासियों के तरफ से आभार प्रकट करती हूँ।
मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की खुले में शौचमुक्त गांव एवं उज्जवला योजना से सम्पन्न गांव के लिए ही समर्पित है। वे गांव और शहर को एकसमान दृष्टि से देखते हुए गांव को विकास की राह पर ले जाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आज भईया दूज के दिन से पूरे झारखण्ड की हमारी मातायें एवं बहने धुआँ में खाना नही बनायेंगी, शैक्षणिक वतावरण बनेगा जिसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद देती हूँ।
महिला लाभुकों को सम्बोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कहा कि1 मई 2016 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेष राज्य के बलिया से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत बी पी एल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनैक्षन देने का प्रावधान हैं। केन्द्र सरकार द्वारा अगले तीन वर्षों मे पाँच करोड़ परिवारों के बीच मुफ्त रसोई गैस पहुंचाना लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर गांव - हर शहर को धुआँ रहित बनाने का सपना अब साकार होता दिख रहा है। आज भईया दूज के दिन सम्पूर्ण झारखण्ड में एक लाख लाभुक बहनों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनैक्षन दिया जा रहा।
 इस योजना का मुख्य उद्ेष्य हमे अपने घरों के रसोई में खाना बनानेवाले माँ बहनों को धुआँ रहित ईधन प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि दुमका जिला में कुल परिवारों की संख्या 2,75,019 है जिनमें से केवल 15ः परिवारों के पास ही एलपीजी गैस कनैक्षन है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का असर यह है कि आज तारीख में कुल 8584 लाभुकों से आवेदन लिया जा चुका है एवं यह प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमत के वजह से हमारी माता बहने एलपीजी गैस का उपयोग नही कर पाती थी लेकिन प्रधानमंत्री जी की दूरदर्षी सोच ने इसका प्रयोग करना आसान कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि आपको भी जागरुक होना होगा।
लोगों को जिला परिषद् अध्यक्षा जोयेस बेसरा एवं नगर परिषद् अध्यक्षा अमित रक्षित ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में बतायी। स्वागत सम्बोधन जिला कोर्डिनेटर संतोष ने किया तथा मंच संचालन उमा शंकर चैबे ने किया।
समारोह के दौरान कुसुम गैस एजेंसी द्वारा उषा चैधरी, शनिचरी देवी, शबनम बीबी, सहिजदा बीबी, सोनी देवी। अंचित गैस एजेंसी द्वारा चिन्ता देवी, मीरा देवी, पुष्पा देवी, ललिता देवी, डोली कुमारी। एसपी गैस एजेंसी द्वारा अनिता देवी, सुभद्रा देवी, अर्चना दासी, यषोदा देवी, दुलारी देवी को मुफ्त गैस अतिथियों द्वारा दिया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि महिला बाल विकास समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला परिषद् अध्यक्षा जोयेस बेसरा, नगर परिषद् अध्यक्षा अमित रक्षित, अनुमण्डल पदाधिकारी दुमका जिषान कमर, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, काठीजोरिया परियोजना पदाधिकारी सुधीर सिंह, भाजपा के जिलाअध्यक्ष निवास मंडल, अंचित गैस एजेंसी के मनोज सिंघानिया, कुषुम गैस एजेंसी राजेन्द्र भगत, मोर्नाक एचपी गैस एजेंसी के विकास मोदी,  उमा शंकर चैबे सहित बड़ी तादाद में दुमका जिला के लाभुक उपस्थित थे।







No comments:

Post a Comment