Wednesday, 2 November 2016

दुमका, 02 नवम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 642 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बैंकर्स, सामाजिक सुरक्षा, पेंषन, कल्याण एवं षिक्षा विभाग की समीक्षा की गयी। 
बैठक में मनरेगा अन्तर्गत डोभा निर्माण के लिए लाभुक का चयन करते हुए अभिलेख खोलने का निदेष दिया गया। ताकि मनरेगा में मानव दिवस सृजित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति किया जा सके। मनरेगा श्रमिक, पेंषनधारी, स्कूल के बच्चों को डीबीटी से जोड़ने के लिए बैंक खाता एवं आधार संख्या का संग्रहण करने का निदेष उपायुक्त दुमका द्वारा दिया गया। मुख्यमंत्री जनजाती ग्राम विकास योजना हेतु स्वयं सहायता समुहों एवं लाभुकों को चयन करने का निदेष दिया गया।      
15 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक प्रखंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्पत्ती का वितरण, प्रभात फेरी एवं मनरेगा सम्मेलन आदि कार्यक्रम किये जाने का निदेष सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा दिया गया। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, आईटीडीए निदेषक मनोज कुमार, जिला समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, दीपू कुमार, जिला षिक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार, लीड बैंक मनेजर, परियोजना पदाधिकारी चंद्रषेखर पाण्डे एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment