Saturday, 5 November 2016

दुमका, 05 नवम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 651 
ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) के निदेषानुसार ग्राम सभा द्वारा चयनित योजनाओं को पंचायत पोर्टल के ई-पंचायत अन्तर्गत प्लान प्लस में प्रविष्टि को लेकर 05 सितम्बर 2016 को जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम उपायुक्त दुमका के समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। 
जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दुमका ने उपस्थित पदाधिकारियों, नव नियुक्त कनीय अभियंताओं, कम्प्यूटर आॅपरेटरों को ई पंचायत के प्लान प्लस के संबंध में प्रषिक्षण दिया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने ई-पंचायत के अन्तर्गत प्लान प्लस में चयनित योजनाओं की प्रविष्टि के संबंध में सरकार के निर्देषों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। अभिषेक कुमार डीपीएम ने तकनीकी पहलुओं पर प्रषिक्षण प्लान प्लस एप्लिकेषन विस्तृत जानकारी दी।  
प्रषिक्षण कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, डीपीएम अभिषेक कुमार, जिला परिषद दुमका सहित जिले के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कम्प्यूटर आॅपरेटर तथा नव नियुक्त कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर आॅपरेटर उपस्थित थे।  



No comments:

Post a Comment