Friday, 4 November 2016

दुमका, 04 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 647 
काठीकुण्ड प्रखंड के कालाझार गांव में मेगा हेन्डलूम कलस्टर अन्तर्गत विकास आयुक्त हस्तकरघा कार्यालय वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हेण्डलूम कलस्टर डेवलपमेंट के तहत प्रखण्ड स्तरीय हस्तकरघा बुनाई प्रषिक्षण प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सुधीर कुमार सिंह परियोजना पदाधिकारी अग्र परियोजना केन्द्र काठीजोरियो दुमका द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रषिक्षणार्थीयों को कहा कि स्वरोजगार से जुड़ने का बुनाई एक बहुत ही विकसित एवं सषक्त माध्यम है। बुनाई से कैसे और क्या आय हो सकता है इस पर उन्होने प्रकाष डाला। वर्तमान में दो बुनकर प्रषिक्षण सह उत्पादन केन्द्रों में 40 प्रषिक्षणार्थीयों को 45 दिनों के लिए बुनाई का प्रषिक्षण प्रारम्भ किया है। 
इस अवसर पर अग्र परियोजना पदाधिकारी, काठीकुण्ड मो0 नईम उद्दीन, प्रबंधक षिकारीपाड़ा शम्भुनाथ झा, बुनकर सेवा केन्द्र रांची अभिषेक बसक, झारक्राफ्ट प्रबंधक गोड्डा मो0 अब्दूल कादीर, प्रोजेक्ट मैनेजर सीएमटीए संजय कुमार एवं दुमका के कलस्टर विकास पदाधिकारी निरंजन पंडित उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment