Sunday, 27 November 2016

दुमका, 27 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 678 
झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा आज झारखण्ड की नई पथ निर्माण योजनाओं के 55 पथ एवं 13 पुलों के 3310 करोड़ रुपयों की योजनाओं का आॅन लाईन षिलान्यास तथा 25 पथ एवं 45 पुलों के कुल 670 करोड़ रुपयों की पूर्ण योजना का आॅन लाईन लोकार्पण पलामू जिला मुख्यालय से किया गया। इनमें दुमका के सड़कों एवं पुलों का भी आॅन लाईन लोकार्पण व षिलान्यास किया गया। 
विधायक षिकारीपाड़ा नलिन सोरेन की उपस्थिति में सितपहाड़ीमोड़ के सिगड़ोहड़को पथ का लोकार्पण, दुमका से रामपुरहाट पथ के किलोमीटर 29 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 15.365 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 16.16 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 19.10 में पुल का लोकार्पण किया गया। 
विधायक जाम सीता सोरेन की उपस्थिति में विजयपुर से लकड़जोरिया पथ का लोकार्पण, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 0.775 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 2.097 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 7.040 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 7.558 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 8.215 में पुल का लोकार्पण किया गया। 
विधायक जरमुंडी बादल पत्रलेख की उपस्थिति में बेगनथारा से मंडलडीह भाया सर्वाधाम, नोनिया पथ के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का षिलान्यास एवं सहारा से कोठिया पथ का लोकार्पण किया गया।  
विधायक लिट्टीपाड़ा अनिल मुर्मू की उपस्थिति में गोपीकान्दर पकुड़िया पथ के षिलान्यास तथा अध्यक्ष जिला परिषद, दुमका जाॅयेस बेसरा की उपस्थिति में विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के विभिन्न पथांषों, दलाही से मुर्गीमोड़ पथ रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के विभिन्न पथांषों, दुमका से रामपुरहाट पथ के किलोमीटर 29 में पुल का, सहारा से कोठिया पथ का लोकार्पण किया गया।  
साथ ही सितपहाड़ी के सिगड़ीहड़को पथ एवं दलाही से मुर्गीमोड़ पथ के किलोमीटर 6.250 में पुल का लोकार्पण, सितपहाड़ी मोड के सिगड़ीहड़को पथ, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ, विजय पुर से लकड़जोरिया पथ के 0.775 किलोमीटर पुल का, विजयपुर से लकड़ोरिया पथ के किलोमीटर 2.097 में पुल का, विजयपुर से लगड़जोरिया पथ के किलोमीटर 7.040 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 7.558 में पुल का, विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के किलोमीटर 8.215 में पुल का, दलाही से मुर्गी मोड़ पथ के किलोमीटर 6.250 मंे पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 15.365 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 16.16 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के किलोमीटर 19.10 में पुल का, एवं दुमका रामपुरहाट पथ के किलोमीटर 29 में पुल का लोकार्पण किया गया। 


No comments:

Post a Comment