Thursday 3 November 2016

दुमका, 03 नवम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 644 
उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में संयुक्त, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग सचिव राम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित बैठक आयोजित किया गया। बैठक में राजस्व संग्राहलय, खैरात, आॅनलाईन लगान, मोटेषन, अवैध भूमि हस्तांतरण, खतियानों का डिजिटाईजेषन, आॅन लाईन रजिस्ट्री, लैण्ड बैंक आदि की समीक्षा की गई।
 संयुक्त सचिव ने अवैध भूमि हस्तांतरण के मामले में यह निदेष दिया कि अंचल स्तर पर निपटारा कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तर, प्रखंड स्तर के विभाग को भेजना सुनिष्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि आॅन लाईन लगान एवं मोटेषन को प्रथमिकता देते हुए आवेदकों को सही जानकारी प्रदान करें तथा आॅन लाईन आवेदन कराना सुनिष्चित किया जाय। उन्होंने विभिन्न विभागों के भूमि हस्तांतरण से संबंधित मामले के संबंध में सभी अधिकारियों को दु्रत गति से निपटारा करते हुए हस्ताक्षरी कार्रवाई को निष्पादित करने का निदेष दिया गया। लैण्ड बैंक से संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष सभी अंचल अधिकारी को दिया। तहसील कार्यालय सह राजस्व कर्मचारी के आवास के निर्माण के संबंध में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को संबंधित अंचलों में निर्माण हेतु निदेष दिये। मोटेषन की निर्धारित समय सीमा में निष्पादन हेतु सभी अंचल अधिकारी को निदेष दिया गया। भू लगान एवं खैरात वसूली की राषि के संबंध मंे यह निदेष दिया कि जल्द से जल्द कोषागार के संबंधित षीर्ष में जमा करना सुनिष्चित करें।    
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, अपर समाहत्र्ता दुमका इन्दु गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप दुबे, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, अवर निबंधन पदाधिकारी मनोज टुडू, सभी अंचल अधिकारी, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment