Friday, 4 November 2016

दुमका, 04 नवम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 646 
राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव राम कुमार सिन्हा ने किया अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान पंजी संधारण करने, डिजिटल लाॅकर खोलने, अभिलेखागार में सुरक्षित रखे गये दस्तावेजों को सुरक्षित रखने हेतु समय समय पर गेमक्सिन पाउडर का छिड़काव करने का निदेष दिया। अवर निबंधन कार्यालय में कर्मचारी के कमी के संदर्भ में आउट सोर्सिंग के माध्यम रखने का निदेष दिया गया। निरीक्षण के दौरान अवर निबंधन पदाधिकारी मनोज टुडू एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment