Tuesday 5 January 2021

दिनांक-1 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0001

 दिनांक-1 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0001


उपायुक्त ने जिलावासियों को नव वर्ष-2021 की बधाई दी...


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिलावासियों को नववर्ष-2021 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी जिलावासियों के जीवन में नई उमंग व उल्लास का संचार करेगा।उन्होंने जिलावासियों से कहा कि वे नए साल के आगमन पर अपने आस-पास के परिवेश को बेहतर बनाने का संकल्प लें।उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 को लेकर दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए कुछ समय तक और सावधानी बरतें ताकि इस महामारी का पूरी तरह से खात्मा हो सके।


उपायुक्त ने कहा कि यदि हम वर्ष 2020 में मिले अनुभवों की कसौटी पर खड़े होकर अपने जीवन के औचित्य पर चिंतन करें तो निश्चित ही हम एक बड़े बदलाव की ओर अग्रसर होंगे।


उपायुक्त ने जिलावासियों से आह्वान किया कि नववर्ष की शुभकामना के साथ सभी यह संकल्प भी लें कि नए साल में हम सब मिलकर कोई न कोई सार्थक पहल करेंगे ताकि जिला को प्रगति के पथ पर और अधिक तेजी से आगे ले जाया जा सके।उन्होंने जिला के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से भी सरकार के जनकल्याणकारी एवं विकास की योजनाओं को और अधिक तीव्र गति से पूरा कराने की बात कही, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी आमजन के कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ तय समयावधि में निपटाएं। इससे नागरिकों का सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत होगा।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment