दिनांक-31 दिसंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1187
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने नव वर्ष 2021 के आगमन के अवसर पर जिले स्थित पर्यटन, पिकनिक स्थलों आदि में आवश्यक सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष के आगमन के अवसर पर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं।इस दौरान विधि व्यवस्था एवं पर्यटकों की सुरक्षा आदि का विशेष ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। लगातार 30 दिनों तक पर्यटन, पिकनिक स्थलों आदि पर काफी भीड़ रहती है।असामाजिक, शरारती अपराधी तत्वों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी तथा विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।कहा कि कई बार नव युवकों द्वारा तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने से राहगीरों के लिए रास्तों को असुरक्षित भी कर दिया जाता है।डीजे लाउडस्पीकर को तेज आवाज बजाने से विधि व्यवस्था की स्थिति भी कई बार उत्पन्न हो जाती है।साथ ही कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देशों का अनुपालन भी करना आवश्यक है।
उन्होंने निदेश दिया है कि पर्यटन,पिकनिक स्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखी जाए।
अवैध शराब के अड्डों ,जुआ के अड्डों पर निगरानी रखकर छापेमारी की जाए।
पर्यटन,पिकनिक स्थलों पर उपस्थित असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए ताकि आम जनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।
डीजे लाउडस्पीकर पर अश्लील गाने बजाने पर रोक लगाई जाए।
विदेशी परंपरा के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसका विरोध किया जा सकता है जिस पर निगरानी रखी जाए।
सड़क पर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर निगरानी रखी जाए।
पार्क,होटल पर विशेष निगरानी रखी जाए।
पिकनिक स्थल जाने तथा आने वाले रास्ते पर विशेष नजर रखें तथा लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले पर विधिसम्मत कार्रवाई करें।
कोविड-19 के नियामकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment