Tuesday 5 January 2021

दिनांक-4 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0006

 दिनांक-4 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0006


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है,उसे ससमय पूरा करें।उन्होंने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत प्रखंड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करने हेतु सीडीपीओ को कई आवश्यक निदेश दिए।योजनाओं के समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की एवं लक्ष्य को पूरा करने का निदेश दिया।उन्होंने कहा कि योजना से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करें ताकि एक भी योग्य लाभुक योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रह जाय।


उन्होंने कहा कि आप सभी यह सुनिश्चित करें कि माताएं एवं बच्चों को राशि का भुगतान ससमय हो।इस संबंध सर्वे कर डाटा तैयार करें और इसकी सूचना उपायुक्त,उप विकास  एवं संबंधित पदाधिकारी को दें।


उन्होंने निदेश दिया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का दैनिक अनुश्रवण के तहत जो भी प्रखंड का लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया गया उस प्रखंड के सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा गया।कहा कि कार्य में त्रुटि पाए जाने पर आप पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने कहा कि सेविका सहायिका के रिक्ति को जनवरी तक शत प्रतिशत भरने को कहा। उन्होंने सभी प्रखंड के सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को कहा कि प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली,शौचालय एवं पेयजल की किसी प्रकार की परेशानी है तो इसकी सूची तैयार कर जिला प्रशासन को दें।जिला प्रशासन उन समस्याओं को दूर करने का कार्य करेगा।


बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, सभी प्रखंड के सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर तथा जिला समाज कल्याण विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment