Wednesday, 16 June 2021

दिनांक- 15 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0649

 दिनांक- 15 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0649


बीडीओ ने मध्याह्न भोजन के गोदाम का किया औचक निरीक्षण...


मध्याह्न भोजन अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से 5 एवं वर्ग 6 से 8 के छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा निशुल्क चावल वितरण किया जा रहा है।

इस संदर्भ में शिकायत प्राप्त हुआ कि गोदाम से चावल का वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है और इसमें बिचौलिया भी शामिल है साथ ही कुछ विद्यालयों द्वारा समय पर बच्चों को चावल भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। 


इसी क्रम में आज उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सदर प्रखंड परिसर स्थित मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीडीओ द्वारा भंडारण और वितरण पंजी का जांच किया जा रहा है। 

साथ ही विशेष आदिवासी विद्यालय कड़लरबील और श्रीराम कृष्ण आश्रम विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जनवरी,फरवरी और मार्च 2021 महीने का चावल वितरण अभी भी पूरा नहीं किया गया है,

जबकि उपायुक्त का स्पष्ट निर्देश है कि मध्याह्न भोजन का चावल वितरण  ससमय कर दिया जाए। इस संबंध में उक्त गोदाम प्रभारी सहित अन्य व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तथा गोदाम से संबंधित भंडार पंची और वितरण पंजी की जांच गहनता की जा रही है। बीडीओ ने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment