Sunday, 27 June 2021

दिनांक- 25 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-729

 दिनांक- 25 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-729


शिकारीपाड़ा अंचल अंतर्गत अंचल अधिकारी शिकारीपाड़ा राजू कमल की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान एवं सहायकों की बैठक की गई जिसमें मुख्यतः निम्न निर्देश दिए गए:-

★इस वित्तीय वर्ष में सभी ग्राम प्रधानों को इस बार शत-प्रतिशत राजस्व लगान वसूली हेतु निर्देश दिया गया।

★ सभी ग्राम प्रधानों को अपने गांव से संबंधित जमाबंदी को ऑनलाइन झारभूमि पोर्टल पर अवलोकन कर सत्यापित करने का निर्देश दिया गया तथा जिनका इंद्राज छूटा हुआ है उन्हें शीघ्र ही छुटे हुए जमाबंदी का प्रतिवेदन हल्का कर्मचारी के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उसका ऑनलाइन खतियान एवं रजिस्टर II अद्यतन कराया जा सके।

★सरकारी भूमि /गोचर /पहाड़ की भूमि /जंगल झाड़ी भूमि आदि भूमि पर अगर किसी व्यक्ति/ परिवार के द्वारा अतिक्रमण किया गया है तो, इसकी सूचना शीघ्र अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश ग्राम प्रधानों एवं राजस्व कर्मचारियों को दिया गया ताकि वहां सरकार के निर्देशानुसार अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके।

★अवैध/ संदेहास्पद जमाबंदीदारों को अंचल कार्यालय से नोटिस की गई है । जिसे सभी ग्राम प्रधानों एवं राजस्व निरीक्षकों को सत्यापन कर शीघ्र प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है ताकि उन पर नियमतीकरण / 4 H की कार्रवाई की जा सके।

★सभी ग्राम प्रधानों को  सहयोगियों यथा गोड़ैत,मांझी हड़ाम, नायकी आदि की रिक्तियों को ग्राम सभा के माध्यम से शीघ्र भरने का निर्देश दिया गया।

★प्रधानी नियुक्ति से संबंधित लंबित प्रतिवेदनों को जल्द से जल्द जिला भेजने का निर्देश सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को दिया गया।

★ दिनांक 26 से लेकर 29 जून तक सभी हल्कों में राजस्व कैंप की तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें प्रधानी रिक्ति एवं सहयोगियों के रिक्ति से संबंधित दस्तावेजों का संग्रह करने का निर्देश सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को दिया गया।

★ सभी ग्राम प्रधानों/ सहयोगियों को कोविड-19 का टीका लेने का निर्देश दिया गया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment