Thursday, 17 June 2021

दिनांक- 16 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0657

 दिनांक- 16 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0657


उपायुक्त राजेश्वरी बी के नेतृत्व में पूरे जिले में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। जिले के सभी प्रखंडों में संचालित टीका केंद्रों में लाभुकों की भारी संख्या में लाभुक टीका लगवा रहे हैं। टीका केंद्रों पर भारी संख्या में लोगों को जागरूक कर टीका लगाया जा रहा है। साथ ही सभी को टीका लगवाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहारों का उचित अनुपालन करने की सलाह दी जा रही है। सभी टीका केंद्रों पर सामाजिक दूरी का उचित अनुपालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत तेलियाचक बाजार पंचायत के नायादिह गांव के ग्रामीणों द्वारा कोविड टीका का पहला डोज प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित टीका केंद्र में लिया गया। ग्रामीणों के जोश को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रोत्साहन के रूप में किट प्रदान किया गया। इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाहों व भ्रांतियों पर ध्यान न दें, कोविड का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं कारगर है, अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। 


जिला प्रशासन को इस महाअभियान में सभी वर्गो के लोगों का सहयोग मिल रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। 45 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को वैक्सिनेशन अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है। साथ ही वेक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह एवं भ्रांति पर ध्यान नहीं दें, वैक्सिन आपका सुरक्षा कवच है। अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment