दिनांक- 19 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-683
मास्क चेकिंग अभियान के साथ-साथ टीका लेने की अपील...
कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़कों पर उतर कर जगह-जगह पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया। प्रशासन ने यात्री ढोने वाले वाहनों पर भी सख्ती कर जुर्माना लगाया है। मालूम हो की यात्री वाहन को विभाग के निर्देशानुसार क्षमता से आधे पैसेंजर को ही बैठाना है। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों से 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले वाहन चालकों से भी जुर्माना लेकर इस चेतावनी के साथ छोड़ा गया है कि भविष्य में वह सरकार द्वारा निर्देशित आदेशों का पालन करेंगे। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बाजार में घूमकर बिना मास्क के घूमते लोगो से जुर्माना वसूला एवं दुकानदारों को दुकानों पर भीड़ नहीं लगाने देने की अपील करते हुए कहा कि वो निर्देशों का पालन करे। बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लेने की अपील भी लोगों से की। कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन अवश्य लें।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment