Wednesday, 23 June 2021

दिनांक- 21 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-694

 दिनांक- 21 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-694


सभी जलसहिया 28 जून तक कराए अपना कोविड टीकाकरण:उपायुक्त 


स्वच्छ भारत मिशन और पेयजल आपूर्ति योजना की समीक्षा 


वैसे शौचालय जिनमें गेट, पेन, पाईप, रंगाई का कार्य बांकि है उसे एक सप्ताह के अंदर करें पूर्ण 


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। आयोजित बैठक में उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण कार्य की जानकारी ली। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), अंतर्गत सभी 10 प्रखंडों में निर्माण कराये गये शौचालय का उपयोगिता प्रमाण-पत्र समायोजन सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं ग्रामीण जलसहियाओं का कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि शौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण-पत्र अबतक शत प्रतिशत जमा नही किया गया है। जो खेद का विषय है। अतः लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र 02 जुलाई 2021 तक जमा करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति पर चर्चा की गयी, जिसमें पाया गया कि सभी प्रखंडों में अबतक कुल 69 सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु स्थल चयनोपरांत उपभोक्ता समूह का गठन किया जा चुका है, जिसमें 17 उपभोक्ता समूह के खाता में 15 वीं वित्त राशि उपलब्ध करा दी गयी है जिसमें 07 उपभोक्ता समूह के द्वारा निर्माण कराने हेतु सामुदायिक शौचालय का मापी कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिसमें से 02 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत तक पूर्ण किया जा चुका है। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि सभी प्रखंड समन्वयक / सभी सोशल मोबलाईजर एक सप्ताह के अंदर चिन्हित स्थलों का सत्यापन के पश्चात् 15 वीं वित से राशि हस्तांतरित कराकर इसकी सूचना जिला कार्यालय में देंगे। साथ ही निदेश दिया गया कि वैसे शौचालयों जिनमें गेट, पेन, पाईप, रंगाई का कार्य बांकि है उसे एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करा कर उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना सुनिश्चित करेंगे। 


बैठक में उपायुक्त ने जल सहिया के माध्यम से गांव में घूम घूम कर पूर्व में बने शौचालयों का उपयोग कराने एवं जो भी एनएलओबी के तहत शौचालय बन रहे हैं उन सभी शौचालय का गुणवत्ता में कमी ना हो, इसके लिए गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने की भी बात कही।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले में आरंभ होने वाली जल जीवन मिशन योजना की जानकारी ली एवं जिले के प्रत्येक गांव एवं टोले में शुद्ध पेयजल पहुंचाने को लेकर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। 

बैठक के क्रम में सोलर जलमीनार की भी समीक्षा की गई। जिसके बाद उपायुक्त के द्वारा अन्य कई दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में एक भी ऐसा गांव या टोला नहीं हो जहां पेयजल की समस्या उत्पन्न हो इसे सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विभाग एवं जिलास्तर से पेयजल समस्या के निदान को लेकर हो रहे कार्यों की उपायुक्त ने समीक्षा कर कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। 


बैठक में बताया गया कि कुल 2430 जलसहियाओं में से अबतक 958 जलसहियाओं का कोविड-19 टीकाकरण कराया जा चुका है। जिस पर उपायुक्त ने शेष 1472 जलसहियाओं का टीकाकरण दिनांक 28 जून तक पूर्ण कराने का निदेश दिया। उक्त बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 01 उपेंद्र कुमार मंडल, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 01 एवं 02. कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 01 एवं 02 जिला परामर्शी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), दुमका, सभी प्रखंड समन्वयक एवं सभी सोशल मोबलाईजर उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment