Tuesday, 22 June 2021

दिनांक- 20 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0687

 दिनांक- 20 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0687


सम्पूर्णा प्रोजेक्ट के तहत शिक्षकों को सामाजिक व भावनात्मक लर्निंग पर दी गई तीन दिवसीय प्रशिक्षण।

–---------------------------------------------------------------------–-------------

संपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत दुमका  जिले के लीडर स्कूल के शिक्षक, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं मॉडल स्कूल शिकारीपाड़ा एवं जरमुंडी के 2-2 चयनित शिक्षिकाओं के साथ संपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत समाजिक भावनात्मक लर्निंग का प्रशिक्षण 17-19 जून को दिया गया।

इस प्रशिक्षण की शुरुआत अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज अम्बष्ठ एवं जिला प्रतिनिधि साथ-कार्यक्रम सह पीरामल फाउंडेशन के  विवेक कुमार  ने किया। जबकि प्रशिक्षण में  ड्रीम ए ड्रीम संस्था के मंजू , निधि एवं स्वाति   प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित  थे।

यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय था। जिसमे दुमका ज़िले में 2 ग्रुप बना कर ट्रेनिंग दिया जा रहा है। प्रथम ग्रुप में 18  शिक्षक और दूसरे ग्रुप में 19  शिक्षक है। जिसमें वर्चुअल मोड में प्रतिदिन 3 घंटे समयावधि का प्रशिक्षण दुमका  जिले में चुने लीडर स्कूल व  कस्तूरबा स्कूल के शिक्षक के साथ ज़िला द्वारा चयनित 5  केआरपी को भी प्रशिक्षण दिया गया ।

यह प्रशिक्षण प्रतिमाह वर्तुल मोड़ में ज़िले के सभी विद्यालय के दो शिक्षको को दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षक व विद्यार्थियों के सामाजिक व भावनात्मक रिश्ते को मजबूती प्रदान कर आ रही चुनौतियों को सामना कर विपरीत परिस्थितियों से निपटने में सहयोग प्रदान करेगा।

वर्तमान में किशोर बच्चों के मानसिक शारीरिक व सामाजिक विकास के क्षेत्र में बहुत गहरा असर पड़ा है। ऐसे समय में यह आवश्यक हो जाता है कि प्रथमतः शिक्षक स्वयं को मानसिक सामाजिक व भावनात्मक रूप में मजबूत हों और फिर बच्चों का मानसिक व सामाजिक विकास में भावनात्मक रूप से सम्मिलित किया जा सके।

सम्पूर्णा कंसोर्टियम से गौरव , शाहिद देबांजलि , बिजया  आदि लोगों वर्चुअल मोड से जुड़े हुए थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment