Friday 25 June 2021

दिनांक- 24 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0716

 दिनांक- 24 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0716


मिलिए 82 साल की चुमकुई जी से


मन में भ्राति रखे सभी वर्ग के लोगों के लिए सीख


 दुमका जिला के गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत कुसचिरा पंचायत के रांगा ग्राम में 82 वर्षीय महिला चुमकुई मरांडी ने गुरुवार को  कोरोना की वैक्सीन लेकर एक मिसाल कायम की। आशंकाओं को दूर करने के लिए उन्होंने सभी योग्य लोगों को सलाह दी कि वे वैक्सीनेशन करवाएं और वायरस को रोकने के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करें। उनका मानना है कि बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। उन्होंने कहा, अगर आप टीका लगाने के योग्य नहीं हैं, तो आपको सरकार द्वारा बताए गए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। मुझे वैक्सीन लगवाने के बाद कोई असुविधा नहीं हुई। एक स्वस्थ व्यक्ति को टीकाकरण के बाद किसी भी तरह के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का डर नहीं होना चाहिए।


उनकी प्रशंसा करते हुए, उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील की है कि वे सभी आशंकाओं से छुटकारा पाएं और अपने और अपने परिवार का टीकाकरण करवाएं।  उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल, रेडक्रॉस भवन, अग्रसेन भवन और जिले के सभी नामित स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही सभी प्रखंड में भी टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। विभिन्न इलाकों में विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। आगे आए और टीका लगवाए।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment