Wednesday, 23 June 2021

दिनांक- 22 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-702

 दिनांक- 22 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-702


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग के सम्पूर्ण कार्यो की समीक्षा संबंधित अधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने एक-एक कर संबंधित विभाग द्वारा अब तक किए गए राजस्व संग्रहण समेत कार्यो की समीक्षा की। राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से राजस्व संग्रहण को लेकर तय लक्ष्य के अनुरूप अब तक किए गए राजस्व संग्रहण की जानकरी ली। उपायुक्त ने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण का निर्देश दिया। भू-हस्तांतरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्राप्त प्रस्ताओ पर कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द हस्तांतरण के लिए सभी अचंलाधिकारियों को निदेश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सरकारी भूमि पर बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया। 

बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनय मनीष लाकड़ा समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी और सभी प्रखंड के अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment