Thursday, 17 June 2021

दिनांक- 17 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0660

 दिनांक- 17 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0660


दिनांक 18 जून को मसलिया प्रखंड में 18+ से अधिक उम्र वाले तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निम्न स्थानों पर टीका दिया जाएगा। 


सभी टीकाकरण केंद्र पर नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गयें हैं.. 


■ नयाडीह पंचायत, स्वा. उपकेंद्र खैरवनी

नोडल पदाधिकारी- अजय प्रसाद साह (87098 93154) एवं परमानंद मंडल (9113421385) 


■कुसुमघाट पंचायत, पंचायत भवन कुसुमघाट

नोडल पदाधिकारी-सुनील मरांडी (9304058697) एवं कंचन घड़ाई (8292978364) 


■ खुटोजोरी पंचायत, म. वि. पिण्डारी

नोडल पदाधिकारी नीरज मिश्रा (7004592322) एवं उत्तम कुमार पंडित (9110925607) 


■ बड़ाडुमरिया पंचायत, प्रा. वि. भोक्ताडीह

नोडल पदाधिकारी -भागीरथ कुंवर (6203098 272) एवं रंजीत कुमार मंडल (87899 08213) 


■ कुंजबोना पंचायत, प्राथमिक विद्यालय बजरमारा

नोडल पदाधिकारी-रामजी प्रसाद साह (7903361665) 


■हारोरायडीह पंचायत, प्राथमिक विद्यालय पलासी

नोडल पदाधिकारी-सेलेन्टियस मुर्मू 9546115622 एवं नित्यानंद पंडित (834016 7873) 


■ कठलिया पंचायत, प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर

नोडल पदाधिकारी -सुधीर मुर्मू (7979856550) एवं गोसाई हेंब्रम (93043 15273) 


■ मसानजोर पंचायत, पंचायत भवन मसानजोर

नोडल पदाधिकारी -जनार्दन मंडल (700 41 39391) एवं सुशील मंडल (74 8804 0386) 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment