दिनांक- 13 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-622
कोरोना मुक्त पंचायत बनाने हेतु सखी मंडल की दीदियाँ बढ़ चढ़ कर ले रहीं हैं हिस्सा...
टीकाकरण के समय कोरोना प्रोटोकॉल का रखे ध्यान...
==============================================
कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 22 लोगों से कुल 2200/- रुपये वसूले गए
================================================
सरैयाहाट प्रखंड अंर्तगत कोरोना मुक्त पंचायत बनाने हेतु सखी मंडल की दीदियों द्वारा विभिन्न पंचायतों से लोगों को जागरूक कर टीकाकरण कराने का कार्य किया जा रहा है।
दीदियों द्वारा विभिन्न पंचायतों में रैली निकाल कर। डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं।
कृषक मित्रों द्वारा भी अपने साथ साथ अपने परिवारों का भी टीकाकरण कराया जा रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गांव में सखी मंडल की दीदियाँ,कृषक मित्र,राशन डीलर अपने अपने क्षेत्र के लोगों को टीका के महत्व के बारे में बता रहें हैं एवं प्रेरित कर टीकाकरण शिविर में पहुंचा रहें हैं। प्रत्येक कर्मी टीकाकरण की सफलता के लिए सक्रिय रहते हैं।
इसमें पोषण सखी अनुराधा जायसवाल,कृषक मित्र रामजीवन जी एवं रमाकांत जी द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ साथ लोगों को टीका करवाने में भी अपनी भूमिका बेहतरीन निभाते हैं।
टीकाकरण शिविर से पूर्व विभिन्न पंचायतों में माइकिंग के जरिये स्थानीय लोगों शिविर की जानकारी के साथ साथ टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान बीडीओ दयानन्द जायसवाल ने बताया कि कोरोना नियंत्रण के लिए एकमात्र सबसे सरल उपाय वैक्सिनेशन है। यह अभियान जितनी तेजी से चलेगा, संक्रमण का खतरा उसी अनुपात में कम होगा। बीडीओ ने सभी ग्रामीणों एवं बुजुर्गों से भ्रांतियों में नहीं पड़ने की अपील करते हुए वैक्सिनेशन से ही परिवार, समाज व देश का कल्याण होने की बात कही।
उन्होंने बताया कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालो पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। आज कुल 2200/- जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों को दण्डित किया जा रहा है।
प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों एवं थाना प्रभारी द्वारा विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जाने का निर्देश दिया। परिसर से लेकर भवन के अंदर भी विशेष व नियमित साफ सफाई कराई जाए। समय समय पर परिसर व भवन को सैनिटाइज भी कराया जाए। उन्होंने परिसर स्थित वैक्सीनेशन काउंटर पर पहुंचकर जायजा लिया। टीका लगवाने के लिए लाइन में लगे युवाओं से जरूरी जानकारी हासिल की। जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दें। साथ ही मास्क की अनिवार्यता भी सुनिश्चित की जाए। टीका लगाने के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment