Sunday, 27 June 2021

दिनांक- 26 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-734

 दिनांक- 26 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-734


राज्य में विकास की गति बढ़ाना है... तो हमें टीका लगवाना है :- विधायक श्री प्रदीप यादव 


कोविड टीकाकरण करवाने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए 10 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया 


टीका लगवाये... कोरोना भगाये 


दुमका के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत पथरा पंचायत के सर्वाधाम गांव में जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा कोविड-19 टीकाकरण एवं विकास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पोड़ैयाहाट विधायक श्री प्रदीप यादव, उपायुक्त राजेश्वरी बी ने विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री प्रदीप यादव ने सर्वप्रथम यह विकास शिविर लगाने हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि जनता के बीच जाएं और उनको सही बातों को बताएं और जनता को सही रास्ता दिखाएं। आज आप सभो के बीच आकर मैंने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि यहां पर तमाम पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। कोविड संक्रमण के समय में अपनी जान हथेली में लेकर लोगों की सेवा में तत्पर रहे हैं। आज हम कोरोना कि दूसरी लहर से जितने की कगार पर है। यह सब आप सभी के सहयोग से मुमकिन हो पाया है। उन्होंने सभी लोगों से आज के कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाते हुए टीका लगवाने की अपील की। प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण के साथ ही हमारा राज्य विकास की ओर अग्रसर होगा नहीं तो एक बड़ा बाधक बन के रह जाएगा। जिसकी वजह से विकास भी रुकेगा और हम भी पीछे रह जाएंगे। इसीलिए तरक्की के लिए भी कोरोना को भगाना आवश्यक है। आइए मिलकर टीका लगवाए और कोरोना भगाए। 


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने में काफी हद तक कामयाब रहा है। अब जिला प्रशासन का प्रयास है विकास की गति को तेज करते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। इस कार्य में आपकी सहयोग की आवश्यकता है। जिला प्रशासन कार्य योजना के तहत आम लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जिस पंचायत के 75% या उससे अधिक लोगों ने करोना का टीका ले लिया है उस पंचायत में जिला प्रशासन विकास शिविर लगा रही है। कोरोना महामारी के दौरान कई सारी विकास योजनाओं के कार्य धीरे हुआ है। आप सभी के टीका लेने के उपरांत आप सबों से जुड़कर विकास की गति को बढ़ाया जाएगा। इसी क्रम में आज सरैयाहाट के पथरा पंचायत में विकास शिविर लगाया गया है। और मुझे विश्वास है कि यह पंचायत जिले में अन्य पंचायतों के लिए उदाहरण बनेगा। उपायुक्त ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन पहले से ही लोगों को तैयार कर रही है। कोरोना से लड़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण टीकाकरण है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन का प्रयास है कि तीसरी लहर का असर आए ही नहीं इसके लिए सभी लोगों को कोरोना का टीका लेना पड़ेगा। इसी क्रम में कोविड टीकाकरण करवाने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए 10 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लाभार्थियों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। 

इसके उपरांत विधायक श्री प्रदीप यादव और उपायुक्त राजेश्वरी बी ने टीका लेने आए लोगों से बातचीत कर टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इसी क्रम में कई लोगों ने विधायक एवं उपायुक्त को अपनी समस्या से संबंधित आवेदन भी सौंपा। 


इस अवसर पर सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, जिला एवं प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075











No comments:

Post a Comment