Friday 25 June 2021

दिनांक- 24 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-725

 दिनांक- 24 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-725


मनरेगा योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश...


प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता म गुगल मीट के माध्यम से सभी रोजगार सेवक और कनीय अभियंता (मनरेगा) के साथ बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा की गयी। सभी रोजगार सेवक और कनीय अभियंता को यह निदेष दिया गया कि दो दिनों का विशेष अभियान चलाकर बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक योजना को कार्यान्वित करते हुए पौधो के लिए गड्ढा खोदने का कार्य शनिवार तक हर हाल में पुरा करें। इसके अतिरिक्त 75 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हुए मनरेगा योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का भी निदेश दिया गया। 

इसके अतिरिक्त सभी पंचायत सचिव और पंचायत स्वंयसेवक के साथ भी प्रधानमंत्राी आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना तथा 15वें वित्त अन्तर्गत योजनाओं की भी समीक्षा किया गया। अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार रांची द्वारा विडियों काॅन्फ्रेंसीग के माध्यम से दिये गये निदेश के आलोक में सभी पंचायत सचिव और स्वंयसेवक को 30 जून 2021 तक आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। साथ में सभी पंचायत सचिव को यह भी निदेश दिया गया है कि 15वें वित्त योजनान्तर्गत योजनाओं के चयन और कार्य में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द योजनाओं को पूर्ण करें और योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण-पत्र कार्यालय में अविलम्ब जमा करें। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment