Thursday, 17 June 2021

दिनांक- 16 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0651

 दिनांक- 16 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0651


भ्रांतियां मिटाने के लिए सर्व प्रथम मुखिया ने लिया टीका...


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सदर प्रखंड दुमका अंतर्गत कुरुवा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय राखाबनी में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया। कोरोना वैक्सीन के संबंध में लोगों के बीच भ्रांतियां मिटाने के लिये सर्वप्रथम कुरुवा पंचायत की मुखिया निर्मला पुतुल मुर्मू द्वारा टीका लिया गया। और लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया। मुखिया द्वारा घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग वैक्सीन लेने से नहीं कतराएं। क्योंकि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना के रोकथाम में वैक्सीन को कारगर बताते हुए ग्रामीणों के बीच कहा कि निडर होकर वैक्सीन लें। 

इससे कोई भी हानि नहीं है।  आप भी वैक्सीन लें और अपने लोगों को भी लेने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि कोरोना को हराने का यह बेहतर विकल्प है। 

युवाओं से भी ग्रामीणों को समझाने व मन में उत्पन्न भ्रातियां को दूर करने में सहयोग देने की अपील की। सुरक्षा के लिए टीका लेना जरूरी है। 


मुखिया तथा पंचायत सचिव के नेतृत्व में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 79 व्यक्तियों ने टीका का प्रथम डोज लिया तथा 31 व्यक्तियों ने टीका का द्वितीय डोज लिया। 


कुल मिलाकर सदर प्रखंड में 154 व्यक्तियों द्वारा टीका लिया गया जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 154 व्यक्तियों ने टीका लिया गया।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment