Wednesday, 23 June 2021

दिनांक- 22 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-705

 दिनांक- 22 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-705

दुमका जिला के ग्रामीण इलाकों में व्यापक तरीके से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आज सरैयाहाट प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट को  अभियान की तरह चलाया गया। कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे और जांच का कार्य पंचायत स्तर पर लगातार किया जा रहा है। 


घर-घर पहुंच रही पंचायत टास्क फोर्स की टीम... 


सरैयाहाट प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में टास्क फोर्स की टीम, सर्वे और जांच के लिए घर-घर पहुंच रही है। सरैयाहाट प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 632 लोगों की कोविड टेस्ट की गई। इसमें से 525 लोगों  का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। रैपिड एंटीजन टेस्ट में सभी नेगेटिव पाये गयें। ट्रू नेट से 32 और आरटी-पीसीआर से 75 टेस्ट किया गया। 


दुमका जिला में गांव में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है। इसके तहत पंचायत स्तर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए  टीमें गठित की गई है। टीमें घर-घर सर्वे और जांच कर संक्रमित की पहचान कर उन्हें कोविड केयर सेंटर अथवा होम आइसोलेशन में रखने का कार्य कर रही है। बीडीओ द्वारा टीम को जांच के बाद गंभीर लक्षण वाले संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भेजने का निदेश दिया गया है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment