Friday, 25 June 2021

दिनांक- 24 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0719

 दिनांक- 24 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0719


जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने गुरुवार को मयुराक्षी नदी के झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा के दिगुली बालुघाट पहुंच कर निरीक्षण किया।मंगलवार की रात पश्चिम बंगाल के बालु कारोबारी द्वारा झारखंड के सीमा के करीब दो ढाई सौ फीट अंदर घुस कर पोकलेन से बालु उठाव किया जा रहा रहा था।स्थानीय लोगों ने पोकलेन मशीन को रोक कर रानीश्वर थाना को इसकी सूचना दी।सूचना प्राप्त होने पर रानेश्वर थाना के पुलिस बल द्वारा पोकलेन को जब्त कर थाना लाया गया है।

पोकलेन जब्त होने के बाद आज गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती,अंचलाधिकारी अतुल रंजन भगत, थाना प्रभारी राजीव प्रकाश,अंचल निरीक्षक खुदु मरांडी,मीन तथा पुलिस बल के साथ दिगुली बालुघाट पहुंच कर निरीक्षण किया।दिगुली बालुघाट का सीमांकन को लेकर अंचलाधिकारी को दिशा निर्देश भी दिया।जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि बालू के अवैध खनन में लिप्त जप्त किये गये पोकलेन मशीन के मालिक एवं चालक के विरूद्ध रानेश्वर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment