Friday 25 June 2021

दिनांक- 24 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-717

 दिनांक- 24 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-717


उपायुक्त की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक...


30 हजार लोगों को मिलेगा राशन कार्ड का लाभ 

जरूरमंद लोग जल्द करें,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

                राजेश्वरी बी, उपायुक्त


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ व  एमओआईसी को निर्देश दिया कि अपने अपने कार्यक्षेत्र के सभी कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराकर मासिक प्रतिवेदन नियमित रूप से जिला को उपलब्ध कराएं।

बैठक में उपायुक्त को सीडीपीओ एवं एमआईसी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने कुपोषित बच्चे का इलाज तो करवाते हैं लेकिन केंद्र में रुकना नहीं चाहते हैं। 

उपायुक्त ने कहा कि प्रचार प्रसार के माध्यम से उन्हें बताएं कि  कुपोषण उपचार केंद्र में रहने वाले कुपोषित बच्चे कि मां को प्रतिदिन ₹100 के हिसाब से 15 दिन का 1500/- रुपए दिया जाता है।

वैसे परिवारों को दीदीबाड़ी योजना से भी जोड़ें ताकि कुपोषित बच्चे को पोषण का लाभ मिले।

कुपोषण परिवार के मदद करने वाले लोगों को कुपोषण वारियर के रूप में प्रोत्साहित करें।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 9वां कक्षा का नामांकन जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में शौचालय एवं पानी की असुविधा है। वहां जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। 


उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अब टोला एवं मोहल्ला वाइज वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर कर लक्ष्य पूरा किया जाए।

उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी कुपोषित बच्चे हैं उनके परिवार में राशन कार्ड है या नहीं इसकी जानकारी लें यदि है तो उसमें सभी परिवार के सदस्यों का नाम जुड़ा है या नहीं। राशन कार्ड नहीं है तो जल्द ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की कार्रवाई करें।

उपायुक्त ने बताया कि  सुरक्षा अधिनियम के तहत 3000 लोगों को राशन कार्ड का लाभ से जोड़ा जा सकता है। जो भी असहाय और गरीब व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित है। उनका राशन कार्ड में नाम जुड़वाने का कार्रवाई अवश्य करें। 


बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,एमओआईसी एवं अन्य उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment