दिनांक- 18 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0668
■ एक जुनून जिले को कोरोना मुक्त बनाने की...
कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से पूरे देश और राज्य में लोग बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं।कई लोगों ने अपने परिवार के अहम सदस्य को इस महामारी के वजह से खो दिया।स्थिति को नियंत्रण में करना तथा लोगों की बीच भय का माहौल नहीं रहे यह राज्य सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष एक चुनौती थी।स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए राज्य सरकार के निदेश पर जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए।उसी बीच 16 जनवरी 2021 ही वो दिन था जब जिले में कोविड-19 के टीकाकरण का पहला चरण शुरू हुआ था।सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर इस टीकाकरण महाअभियान का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया तथा जिले में टीकाकरण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।जो लगातार जारी है।
इस महाअभियान में एफएलडब्लू अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।कई ऐसे स्वास्थ्य कर्मी हैं जो टीकाकरण अभियान के पहले दिन से अब तक वैक्सीनेशन कार्य मे जुटे हुए है।ऐसी ही कुछ शख्सियत हैं एएनएम मिनी मुर्मू,एएनएम विनीता मुर्मू,जीएनएम मारथा मुर्मू।जो विभिन्न चरणों मे शुरू हुए टीकाकरण अभियान में पहले दिन से लगे हुए हैं।
18 से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन देने के कार्य मे लगी एएनएम मिनी मुर्मू एवं जीएनएम मारथा मुर्मू कहती हैं कि इस महाअभियान से जुड़कर खुश हूँ।देश,राज्य,अपने जिले तथा अपने समाज के लिए कुछ अच्छा करने का इससे बेहतर मौका नहीं मिला सकता है।कहती हैं 14 मई से अब तक 18 से अधिक उम्र के अब तक लगभग 4800 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा चुकी हूँ।सभी लोग सुराक्षित हैं।अब तक ऐसे एक भी लोग नहीं मिले जिन्हें टीका के वजह से किसी प्रकार की कोई समस्या हुई हो।कोविड-19 का टीका पूरी तरह से प्रभावी है।कहती हैं लोग अफवाह को सुनकर उसे सच मान लेते हैं।कई ऐसे लोग भी टीका देने के दौरान मिले जो बहुत डरे हुए थे यह सोच कर टीका से दर्द होगा,लेकिन टीका लगने के कुछ ही मिनटों में उनकी सोच बदल गयी और वे कहने लगे कि यह तो बिल्कुल भी वैसा नहीं है जैसा हमने सोचा था।एएनएम मिनी मुर्मू एवं जीएनएम मारथा मुर्मू कहती हैं कि टीका सभी के लिए जरूरी है।जागरूक होकर अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लेना चाहिए।
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टीकाकरण कार्य मे लगी विनीता मुर्मू कहती हैं कि 16 जनवरी 2021 से लोगों को कोविड-19 का टीका का देने का कार्य कर रही हूं। अब तक लगभग 4000 से अधिक लोगों को टीका दे चुकी हूं।सभी टीका लेने वाले लोग पूरी तरह सुराक्षित हैं।कहती हैं सरकार और जिला प्रशासन तो टीका के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर ही रही है।समाज के पढ़े लिखे लोगों को आगे आना होगा।अपने आस पास के लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करना होगा।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment